खटीमा में ‘साथी केंद्र’ का उद्घाटन, IIT कानपुर की मदद से छात्रों को मिलेगी कोचिंग

खबर शेयर करें -

खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा के हेमवती नन्दन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ”साथी केंद्र” का शुभारंभ किया। इस केंद्र को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर के सहयोग से स्थापित किया गया है, जिसका उद्देश्य दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद करना है।


 

क्या है ‘प्रोजेक्ट साथी’?

 

मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘प्रोजेक्ट साथी’ की शुरुआत 2023 में की गई थी, ताकि सभी छात्रों को समान और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। इस प्रोजेक्ट के तहत, आईआईटी और आईआईएससी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रोफेसर ऑनलाइन माध्यम से इंजीनियरिंग, मेडिकल, बैंकिंग और रेलवे जैसी परीक्षाओं के लिए छात्रों को मार्गदर्शन देते हैं। इस पहल से देशभर में 15 लाख से अधिक और उत्तराखंड में करीब 29 हजार विद्यार्थी लाभान्वित हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कमरा दिखाने के बहाने युवक ने नाबालिक के साथ किया दुष्कर्म,अब बदनाम करने की दे रहा धमकी, पुलिस ने पॉस्को के अंतर्गत किया मुकदमा दर्ज

 

ग्रामीण छात्रों को मिलेगा सीधा लाभ

 

खटीमा में शुरू हुए इस नए केंद्र में 80 छात्रों को ऑफलाइन कोचिंग और मेंटरिंग की सुविधा दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सुविधा से खटीमा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली छात्रों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है, और यह केंद्र उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, सांसद अजय भट्ट सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर: बेटे की तस्वीर दिखाकर ऑपरेटर की गोली मारकर हत्या, 3 के खिलाफ केस दर्ज
Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मानसून का कहर, चंपावत में 1089% अधिक बारिश दर्ज

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें