तीसरे वनडे में मंगलवार को न्यूजीलैंड से भिड़ेगा भारत, इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाए मजबूत ड्रीम 11
भारत बनाम न्यूजीलैंड के तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का अंतिम और तीसरा मैच 24 जनवरी यानी मंगलवार को खेला जाएगा। वहीं इस मुकाबले में दोनों टीमें होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में भिड़ेंगी। एक तरफ भारत की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी तो दूसरी तरफ न्यूजीलैंड को टॉम लैथम संभालेंगे। तो आइए जानते हैं इस मुकाबले के लिए किन खिलाड़ियों को चुनकर एक मजबूत ड्रीम 11 टीम बनाई जा सकती हैं।
बता दें कि इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा देखने को मिला। इस दौरान भारतीय टीम के गेंदबाजों ने मेहमान टीम न्यूजीलैंड को 108 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही और टीम ने इस मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम कर सीरीज पर कब्ज़ा जमा लिया। अब ऐसे में तीसरे वनडे में टीम इंडिया की नजरें सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर टिकी होंगी।
मैच डिटेल्स
मैच: भारत बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा और अंतिम वनडे












अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें