इंडियन आइडल सीजन-12 के विजेता और उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर पवनदीप राजन कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल, उत्तराखंड से नोएडा जाते वक्त हुआ हादसा
Indian Idol Season 12 winner and Uttarakhand brand ambassador Pawandeep Rajan seriously injured in a car accident, accident happened while going from Uttarakhand to Noida
राजू अनेजा,अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद में दिल्ली नेशनल हाईवे पर इंडियन आइडल सीजन-12 के विजेता और उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर पवनदीप राजन की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें सिंगर पवनदीप राजन और उनके 2 साथी घायल हो गए.
तीनों को निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद नोएडा के लिए रेफर कर दिया गया है. पवनदीप राजन की हालत गंभीर बताई जा रही है. उनके दोनों पैर और हाथ में फ्रैक्चर हुआ है. ये सभी उत्तराखंड से नोएडा जा रहे थे, तभी रास्ते में हादसा हो गया.
उत्तराखंड के जिला एवं कस्बा चंपावत के सिलेन टॉक निवासी सिंगर पवनदीप राजन अपने साथी अजय महर व चालक राहुल सिंह के साथ रविवार की रात करीब 2:30 बजे कार से नोएडा-दिल्ली के लिए निकले थे. गजरौला में हाईवे पर सीओ दफ्तर के सामने कट पर खड़े एक ट्रक में कार पीछे से घुस गई. पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है.
हादसे में घायल हुए सिंगर और 2 अन्य को पुलिस ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. सिंगर पवनदीप की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस के मुताबिक रविवार की रात पवनदीप अपने साथी अजय मेहरा के साथ घर से नोएडा जा रहे थे. कार को चालक राहुल सिंह चला रहा था.
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें