भारतीय शेरों का हुआ शिकार, पहले वनडे में मिली टीम इंडिया को करारी हार

खबर शेयर करें -

दक्षिण अफ्रीका ने पार्ल में खेले गए पहले वनडे में भारतीय टीम को 31 रनों से करारी शिकस्त दी. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर कप्तान तेम्बा बावुमा और रासी वैन डर डुसेन के शानदार शतकों की बदौलत भारत के सामने 297 रन का लक्ष्य रखा. शिखर धवन , विराट कोहली और शार्दुल ठाकुर की अर्धशतकीय पारियों के बावजूद भारतीय टीम 8 विकेट खोकर 265 रन ही बना सकी. ठाकुर 50 और जसप्रीत बुमराह 14 रन बनाकर नाबाद रहे. अफ्रीकी टीम ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. दूसरा मुकाबला इसी मैदान पर 21 जनवरी को खेला जाएगा.

लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान केएल राहुल और शिखर धवन ने टीम इंडिया को सधी हुई शुरुआत दिलाई. राहुल-धवन ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े. इस साझेदारी को एडेन मार्करम ने राहुल (12) को आउट कर तोड़ा. इसके बाद तीसरे नंबर पर विराट कोहली उतरे. दूसरे विकेट के लिए कोहली और धवन ने 92 रनों की साझेदारी की. धवन अपने 18वें शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन 79 रन के निजी स्कोर पर केशव महाराज की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके दो ओवर बाद ही कोहली अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद तबरेज शम्सी की गेंद पर आउट हो गए. कोहली ने 51 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान कोहली ने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (5065 रन) को पीछे छोड़कर विदेशों में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गये.

कोहली के नाम पर अब वनडे मैचों में विदेशी सरजमीं पर 5108 रन दर्ज हो गए हैं. श्रीलंका के कुमार संगकारा (5,518) विदेशी सरजमीं पर वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पर हैं. जब कोहली 27 रन पर पहुंचे, तब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ को सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी पीछे छोड़ दिया. कोहली इस मामले में अब सिर्फ तेंदुलकर से पीछे हैं जिन्होंने वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2001 रन बनाये हैं.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad