इंदिरा का निधन उत्तराखंड के लिए भारी क्षति -मुख्यमंत्री, हल्द्वानी पहुंच इंदिरा को दी श्रद्धांजलि

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: नेता प्रतिपक्ष डॉ0 इंदिरा हृदेयश के पार्थिव शरीर के दर्शन हेतु उनके आवास पर सुबह से ही भीड़ लगनी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत समेत तमाम मंत्रियों विधायकों व अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनके अंतिम दर्शन को पहुंचे।

हल्द्वानी पहुंचा डॉ इंदिरा ह्रदयेश का पार्थिव शरीर, बिलख बिलख कर रोई महिलाएं, देखे लाइव वीडियो व फ़ोटो

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत चुनाव में निर्दलीय रूप से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़े सुरेंद्र कुमार लोटनी सहित सात सभासदो को उप जिला अधिकारी तुषार सैनी ने पद और गोपीनीयता की शपथ दिलाई

सोमवार की प्रातः मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे, बंसीधर भगत, राज्यमंत्री रेखा आर्य, नवीन दुम्का, पूर्व कैविनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल समेत कई बड़े नेताओं ने हल्द्वानी पहुंचकर दिवंगत इंदिरा ह्रदयेश के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सीएम ने कहा कि इंदिरा हृदेयश का असमय चला जाना पूरे उत्तराखंड के लिए अपूरणीय क्षति है। वह हमेसा दलगत राजनीति से ऊपर उठ विकास करती थी। राज्य सरकार उनके अधूरे विकास कार्यों को पूरा करने का भरपूर प्रयास करेगी।
इसके अलावा बीजीपी प्रदेश अध्य्क्ष मदन कौशिक, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, पूर्व सांसद बलराज पासी, भाजपा संग़ठन मंत्री सुरेश भट्ट, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, राहुल छिमवाल समेत तमाम जनप्रतिनिधियों ने उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पूरा माहौल गमगीन था। महिलाएं फफक फफक कर रो रही थी तो पुरुषों की आंखें भी नम थी।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत चुनाव में निर्दलीय रूप से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़े सुरेंद्र कुमार लोटनी सहित सात सभासदो को उप जिला अधिकारी तुषार सैनी ने पद और गोपीनीयता की शपथ दिलाई

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें