नैनीताल: खैरना में सड़क किनारे अपनी मां की अंगुली पकड़कर जा रहे एक सात वर्षीय मासूम को अनियंत्रित बुलेट सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसने दम तोड़ दिया।
हादसे में बुलेट सवार भी चोटिल
पुलिस के अनुसार, 13 अगस्त को अल्मोड़ा के बड़सीला गडस्यारी निवासी सात वर्षीय हिमांशु कुमार अपनी मां आशा देवी के साथ खैरना आए थे। दोपहर में जब वे सड़क से जा रहे थे, तभी पीछे से अनियंत्रित होकर आई एक बुलेट ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर के बाद हिमांशु बुलेट सवार के साथ कुछ दूरी तक घिसटता चला गया, जिससे उसके सिर और पीठ पर गंभीर चोटें आईं।
उपचार के दौरान मासूम ने दम तोड़ा
हादसे के बाद हिमांशु को हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसकी मां आशा देवी का भी हल्द्वानी के अस्पताल में इलाज चल रहा है। खैरना चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह मेहरा ने बताया कि मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें