क्या राजस्थान में तय हो गया है CM का नाम? एक बयान ने बढ़ाई बेचैनी
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान के बाद अब जल्द ही मध्य प्रदेश और राजस्थान में सीएम के नाम का इंतजार खत्म हो सकता है. वहीं बीजेपी की ओर से राजस्थान में कई बड़े चेहरों पर चर्चा है.
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम भी मुख्यमंत्री की दौड़ में सबसे आगे नजर आ रहा है. ऐसे में अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का बयान चर्चा का विषय बना हुआ है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा है कि मुख्यमंत्री के पद को लेकर किसी तरह का सस्पेंस नहीं है. पर्यवेक्षक जल्द ही आएंगे और प्रदेश में भी मुख्यमंत्री का नाम तय होगा. इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर दी जाएगी. वहीं वसुंधरा राजे की आवास पर पार्टी के विधायकों के पहुंचने के मामले में जोशी ने कहा कि देखते है.
मीडिया से बातचीत में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान में सीएम के नाम पर कोई संस्पेंस नहीं है. छत्तीसगढ में सीएम का नाम डिक्लियर हो गया है. जल्द ही राजस्थान में भी हो जाएगा. पर्यवेक्षक दल की बैठक जल्द होने वाली है. वहीं कांग्रेस की करारी हार पर जोशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में हार का ठीकरा फूठ रहा है. पहले भी फूठ रहे थे और अब आगे भी फूठते रहेंगे.
वसुंधरा राजे के सवाल पर क्या बोले जोशी
वसुंधरा राजे के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रही है. वह पूर्व मुख्यमंत्री भी रही है. सभी नेता अपने वरिष्ठ जनों से मिल रहे है. यह पार्टी कार्यालय भी श्रृद्धा का केन्द्र है. सभी जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में लोगों को धन्यवाद दे रहे है. हालांकि वसुंधरा के सीएम बनने के सवाल पर सीपी जोशी ने बात को घूमाते हुए कहा कि चलिए इस विषय पर आप लोगों से बात करेंगे.
जल्द सामने आएगा सीएम का नाम
बता दें, साल 2018 तक राजस्थान में बीजेपी की सरकार थी. उस समय वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री थी. 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बाजी मारी और आशोक गहलोत राज्य के नए मुख्यमंत्री बने थे. वहीं जीत के बाद दिल्ली में सांसद पद से इस्तीफा देने वाले भाजपा सांसदों ने पीएम मोदी से भी मुलाकात की थी. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान के बाद मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी सीएम के नाम को लेकर बैठकों का दौर जारी है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने सीएम के नामों को लेकर चर्चा की. हालांकि इसे लेकर अभी तक औपचारिक तौर पर पार्टी की तरफ से कुछ भी नहीं बताया गया है.












अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें