बुलेट और क्लासिक की दुश्मन बन गई ये बाइक, सस्ती देख टूट पड़े लोग, 6 महीने में ही बन गया रिकॉर्ड

खबर शेयर करें -

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 ने 6 महीने में ही एक लाख बिक्री का रिकॉर्ड बना लिया है. 350 सीसी की ये बाइक अगस्त 2022 में लॉन्च की गई थी. इसे युवाओं के हिसाब से डिजाइन किया गया है. हंटर, रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती बाइक में से एक है. इसकी कीमत ₹1.50 लाख से शुरू होती है.

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 दो वेरिएंट्स रेट्रो और मेट्रो में उपलब्ध है. मेट्रो मॉडल में एलॉय व्हील टायर मिलते हैं. हंटर 350 नए जे प्लेटफॉर्म पर बनाया गया तीसरा मॉडल है, जिस पर क्लासिक 350 और मिटिओर 350 को भी बनाया गया है. हंटर, क्लासिक की तुलना में 14 किलोग्राम हल्की है, लेकिन दोनों बाइक में एक जैसा इंजन है.

रॉयल एनफील्ड हंटर में क्लासिक 349cc का एयर/ऑयल कूल्ड इंजन इंजन मिलता है. यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है और अधिकतम 20.2bhp का आउटपुट और 27Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है.

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को न केवल भारत में बल्कि दुनिया के अन्य हिस्सों में भी बेचती है. अन्य देशों में इंडोनेशिया, जापान, कोरिया, थाईलैंड, फ्रांस, जर्मनी, इटली, यूके, अर्जेंटीना, कोलंबिया, मैक्सिको, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड शामिल हैं.

हंटर में क्लासिक की तरह टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और ट्विन रियर शॉकर देखने को मिल जाता है. इस बीच बेस मॉडल के ब्रेकिंग सेटअप में सिंगल-चैनल ABS के साथ फ्रंट में एक डिस्क और पीछे एक ड्रम ब्रेक है. दूसरी ओर मेट्रो रेंज में आगे और पीछे दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक और एक ड्यूल चैनल ABS मिलता है. बेस मॉडल में हलोजन यूनिट और प्रीमियम वर्जन में एलईडी टेललाइट यूनिट दी गई है.

रॉयल एनफील्ड ने हंटर 350 को स्क्रैम 411 की तरह सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल से लैस किया है, जिसमें ट्रिपर पॉड को वैकल्पिक अतिरिक्त के रूप में प्रदान किया गया है. सुरक्षा के लिए यह वेरिएंट के आधार पर डुअल-चैनल ABS या सिंगल-चैनल यूनिट से लैस है.

हंटर 350 मुख्य रूप से Honda CB350RS, TVS Ronin और Jawa 42 2.1 को टक्कर देती है. यह आने वाली बजाज-ट्रायम्फ मोटरसाइकिल को भी टक्कर देगी.