काशीपुर: 13 साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या, गन्ने के खेत में मिला शव

खबर शेयर करें -

काशीपुर: उधम सिंह नगर जिले के जसपुर कोतवाली क्षेत्र में एक 13 साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बच्ची का शव खून से लथपथ गन्ने के खेत में मिला। इस घटना से पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया है, जिसके बाद ग्रामीणों ने हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हाईवे जाम कर दिया।


 

गन्ने के खेत में मिली खून से लथपथ बच्ची, शरीर पर कई गहरे घाव

 

बताया जा रहा है कि बच्ची घर से कुछ ही दूरी पर स्थित गन्ने के खेत में पड़ी मिली। परिजन उसे तुरंत जसपुर के सरकारी अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशु सिंघल के अनुसार, बच्ची के पेट और हाथों पर चाकू से बने कई गहरे घाव थे, और उसके बाएं हाथ की दोनों हड्डियां टूटी हुई थीं। परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: इस जिले में 101 साल का रिकॉर्ड टूटा, अगले दो दिन भारी बारिश की चेतावनी

 

हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

 

घटना की जानकारी मिलते ही गाँव और आसपास के क्षेत्रों के लोग बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर आए। गुस्साए ग्रामीणों ने जसपुर-काशीपुर हाईवे और सरकारी अस्पताल के बाहर मार्ग को जाम कर दिया। उनका कहना है कि जब तक दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा नहीं दी जाती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  छात्रसंघ चुनाव से पहले हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में भिड़े दो गुट, जमकर हुई मारपीट

 

पुलिस ने शुरू की जाँच, जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन

 

मामले की गंभीरता को देखते हुए जसपुर सीओ दीपक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाँच शुरू कर दी है। उन्होंने ग्रामीणों को जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। विधायक आदेश चौहान और बीजेपी जिला अध्यक्ष मनोज पाल भी अस्पताल पहुँचे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: हाईकोर्ट ने सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में भर्ती पर लगी रोक हटाई
Ad Ad Ad