“काशीपुर को मिला गौरव : विधायक चीमा बने जोड़ साहिब समिति का हिस्सा, पीएम मोदी से की मुलाक़ात”

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, काशीपुर। काशीपुर के लिए गौरव का क्षण तब आया, जब स्थानीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने नई दिल्ली में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। यह भेंट केवल राजनीतिक औपचारिकता नहीं, बल्कि सिख पंथ की महान धरोहर से जुड़ी एक पवित्र जिम्मेदारी के सिलसिले में हुई।

मुलाक़ात के दौरान चर्चा का केंद्र बिंदु रहा गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज और माता साहिब कौर जी का पावन जोड़ साहिब, जिसका उचित स्थान निर्धारण लंबे समय से सिख समुदाय की आस्था का विषय बना हुआ है। यह धरोहर तीन सौ वर्ष से भी अधिक समय पहले पुरी परिवार के पूर्वजों को प्रदान की गई थी, जिन्होंने गुरु घर की निष्ठा और भक्ति भाव से सेवा की थी।

यह भी पढ़ें 👉  लाडली हत्याकांड ! सलाखों तक पहुंचाने वाली खाकी ही दोषी को बचाने में बनी मददगार

इस विषय की गंभीरता को देखते हुए तय हुआ कि प्रमुख सिख हस्तियों की एक समिति बनाई जाए, जो न केवल सही मार्गदर्शन दे, बल्कि यह भी सुनिश्चित करे कि जोड़ साहिब को सबसे श्रद्धापूर्ण स्थान पर स्थापित किया जा सके। इस समिति के गठन में भारत सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी की अहम भूमिका रही।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में 'अजब-गजब' मामला: प्रिंसिपल बने स्कूल के चपरासी, जानिए क्या है पूरा मामला

इस विशेष समिति में काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा को भी स्थान दिया गया है। उनका चयन एक जनप्रतिनिधि के रूप में ही नहीं, बल्कि सिख पंथ और इसकी आध्यात्मिक विरासत के प्रति उनकी गहरी श्रद्धा और समर्पण को दर्शाता है।

प्रधानमंत्री मोदी से हुई यह मुलाक़ात न केवल विधायक चीमा के लिए, बल्कि पूरे उत्तराखंड और विशेषकर काशीपुर के लिए गर्व और सम्मान का अवसर है। पहली बार काशीपुर के किसी जनप्रतिनिधि को राष्ट्रीय स्तर पर इतने पवित्र विषय से जुड़ने और उसमें योगदान देने का अवसर मिला है।