हरेले की हरियाली में रंगा काशीपुर, पर्वतीय समाज ने विधायक कार्यालय में मनाया लोक आस्था का पर्व

खबर शेयर करें -

पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा को महिलाओं ने अर्पित किया हरेला, ‘जी रया जागि रया’ की मंगल कामनाओं से गूंजा माहौल

 

राजू अनेजा,काशीपुर।उत्तराखंड की लोकसंस्कृति और प्रकृति प्रेम का प्रतीक हरेला पर्व इस बार काशीपुर में भी पूरे पारंपरिक उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पर्वतीय समाज के लोग विधायक त्रिलोक सिंह चीमा के कार्यालय परिसर में एकत्रित हुए, जहां लोक परंपराओं के साथ हरेले का आयोजन किया गया।

 

कार्यक्रम की विशेष उपस्थिति में रहे पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा को समाज की महिलाओं ने ‘हरेला भेंट’ की परंपरा के तहत हरेले की पत्तियां अर्पित कीं और उत्तराखंडी आशीर्वचन “जी रया जागि रया” के साथ उनकी लंबी उम्र, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की। पारंपरिक वेशभूषा में सजी महिलाओं और बुजुर्गों ने इस लोक पर्व की गरिमा को जीवंत कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ सड़क हादसा: चंद्र सिंह ने खोईं दो बेटियां, बोकटा में पसरा मातम

इस अवसर पर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने उपस्थित जनसमूह का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कहा कि “हरेला केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह हमारी संस्कृति, प्रकृति और सामाजिक एकता का पर्व है। यह हमें अपनी जड़ों से जोड़ता है और आने वाली पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देता है।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ सड़क हादसा: हरेला पर्व से पहले खुशियां मातम में बदलीं, माँ के सामने बेटी ने तोड़ा दम

इस दौरान पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने भी सभी को हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा उत्तराखंडी संस्कृति की यही खासियत है कि हम हर पर्व को एक भावनात्मक जुड़ाव के साथ मनाते हैं। हरेला हमें हरियाली, आशा और आभार का संदेश देता है।इस अवसर पर बच्चों ने पारंपरिक गीतों की प्रस्तुति दी, बुजुर्गों ने सांस्कृतिक स्मृतियों को साझा किया और सभी ने मिलकर सामूहिक पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति अपनी जागरूकता भी प्रदर्शित की।कार्यक्रम में नगर के कई गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, महिला मंडल, युवा संगठन और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि ऐसे आयोजनों से उत्तराखंडी संस्कृति को सहेजने और अगली पीढ़ी तक पहुंचाने में मदद मिलती है।

यह भी पढ़ें 👉  डॉक्टर साहब के बंद घर में जब कुछ नहीं मिला, तो चोर उड़ा ले गए टोटियां