काशीपुर पुलिस और एसओजी की टीम को मिली बड़ी कामयाबी, लाखों रुपए की स्मैक के साथ एक नशे के सौदागर को किया गिरफ्तार
Kashipur Police and SOG team arrested drug dealer with smack worth lakhs of rupees
राजू अनेजा ,काशीपुर। क्षेत्र में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत काशीपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है काशीपुर पुलिस ने एक व्यक्ति को 33.76 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । एसपी काशीपुर और सीओ काशीपुर ने आज संयुक्त रूप से इसका खुलासा किया।
जिले के पुलिस कप्तान डॉ मंजुनाथ टिसि के द्वारा जिले भर में नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत बाँसफोडान पुलिस चौकी प्रभारी सुनील सुतेडी एवं एसओजी काशीपुर के द्वारा संयुक्त कार्यवाही के दौरान मोहल्ला अल्ली खां में पीपल का बाग नामक स्थान से एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम अनीस अहमद पुत्र शफीक अहमद निवासी अल्ली खां बताया। पूरे मामले का खुलासा एसपी काशीपुर अभय सिंह और सीओ काशीपुर वन्दना वर्मा ने संयुक्त रूप से किया। पुलिस ने गिरफ्तार अनीस के कब्जे से 33.76 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने अनीस के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायलय के समक्ष पेश कर दिया। अभियुक्त अनीस को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में काशीपुर कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, उपनिरीक्षक सुनील सुतेंडी चौकी प्रभारी बासफौड़ान, मनोज जोशी चौकी प्रभारी टाण्डा उज्जैन, दीपक जोशी, हेड कॉन्स्टेबल विनय कुमार एसओजी काशीपुर, कॉन्स्टेबल दीवान वोरा एसओजी काशीपुर, प्रदीप कुमार एसओजी काशीपुर, दीपक कठैत एसओजी काशीपुर शामिल रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें