राजू अनेजा,काशीपुर। काशीपुर कोतवाली में अपना पद ग्रहण करने के बाद कोतवाल अमर चंद शर्मा अपराधियों पर कहर बनकर बरप रहे हैं अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के इसी क्रम में काशीपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है काशीपुर पुलिस ने वन कर्मियों पर हमला करने वाले तीन शातिर ईनामी सहित पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
बीती 20 मार्च को मनीष जोशी एसडीओ वन प्रभाग रामनगर द्वारा पुलिस को तहरीर देकर बताया गया कि आरक्षित वन क्षेत्र गांधीनगर खत्ता में अग्रिम मृदा कार्य एवं खुदान के दौरान ग्रामवासियों द्वारा वन कर्मियों पर हमला किये जाने व सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा राजकीय वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। तहरीर के आधार पर कोतवाली में धारा 115(2)/190/191(2)/221/324(3)/352 बीएनएस बनाम मलकीत सिंह आदि अभियोग पंजीकृत कर विवेचना चौकी प्रभारी कुण्डेश्वरी उपनिरीक्षक चन्दन सिंह बिष्ट के सुपुर्द की गयी। घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा द्वारा कड़े आदेशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह व क्षेत्राधिकारी काशीपुर दीपक कुमार के निर्देशन में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा आज वांछित 1000-1000 के तीन शातिर ईनामी अभियुक्तों सहित कुल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय द्वारा पांचों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त गांधीनगर खत्ता कुण्डेश्वरी निवासी मलकीत सिंह पुत्र रणधीर सिंह उर्फ धीरा, महताब उर्फ मताब सिंह पुत्र रंजीत सिंह, राजेन्द्र सिंह पुत्र साहब सिंह, प्रदीप सिंह उर्फ धन्नू पुत्र इन्दर सिंह तथा गुरवीर सिंह उर्फ गोई पुत्र बलजीत सिंह बताए गए हैं। पुलिस टीम में काशीपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा, उपनिरीक्षक चन्दन सिंह, संतोष देवरानी, कांस्टेबल मुकेश कुमार, किशोर फर्त्याल, दर्शन सिंह व ज्ञानेन्द्र कुमार थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें