काशीपुर: तन्हाई ने ले ली महिला की जान: वर्षो से अकेले जिंदगी जी रही महिला का घर में सड़ा-गला शव मिला

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,काशीपुर।काशीपुर की कृष्ण नगर कॉलोनी में मंगलवार को एक ऐसी दर्दनाक घटना सामने आई, जिसने समाज की संवेदनहीनता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। रेलवे से सेवानिवृत्त बाले राम की बेटी पार्वती (55) का सड़ा-गला शव उसी घर में मिला, जहां वह अकेले जिंदगी के दिन काट रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  कमरा दिखाने के बहाने युवक ने नाबालिक के साथ किया दुष्कर्म,अब बदनाम करने की दे रहा धमकी, पुलिस ने पॉस्को के अंतर्गत किया मुकदमा दर्ज

पड़ोसियों के अनुसार, पार्वती के दोनों भाई और पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी। परिवार का कोई अन्य सदस्य नहीं बचा था। अविवाहित पार्वती न किसी से मिलती-जुलती थीं, न ही बाहर ज्यादा निकलती थीं। उन्हें आखिरी बार करीब 10-15 दिन पहले देखा गया था।

मंगलवार को जब पड़ोसियों को घर से तेज बदबू महसूस हुई, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। एसएसआई अनिल जोशी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जब दरवाजा खोला गया तो भीतर ज़मीन पर पार्वती का सड़ा-गला शव पड़ा मिला। शव की हालत देखकर अंदाज़ा लगाया गया कि मौत को करीब 8 से 10 दिन हो चुके थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बारिश ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड, 20 सितंबर तक जारी रहेगा अलर्ट

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अधिकारी ने बताया कि महिला की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा।

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षक ने दो सभासदों पर किया जानलेवा हमला, दोनों की हालत गंभीर

 

Ad Ad Ad