काशीपुर: अतिक्रमण पर चला प्रशासन का पीला पंजा, अभियान के दौरान टीम ने दुकानदारों द्वारा नाली के आगे रखे सामान को जब्त कर दी अंतिम चेतावनी

Kashipur: Yellow paw of the administration on encroachment, during the campaign the team seized the goods kept by the shopkeepers in front of the drain

खबर शेयर करें -
राजू अनेजा, काशीपुर। अतिक्रमण के मामले पर हाईकोर्ट के आदेश के बाद हरकत में आए प्रशासनिक अमले ने  बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण अभियान चलाते हुए दुकानदारों द्वारा नाली के आगे रखे सामान को जप्त कर भविष्य में अतिक्रमण ना करने की कड़ी चेतावनी दी, इस दौरान अतिक्रमण हटाने गई टीम के साथ कई दुकानदारों की नोकझोंक भी हुई।
बताते चले कि हाई कोर्ट द्वारा काशीपुर में अतिक्रमण को लेकर दायर याचिका पर उप जिलाधिकारी एवं मुख्य नगर आयुक्त को नोटिस जारी किया गया था जिसके बाद प्रशासनिक अमले ने बाजार में अतिक्रमण पर सख्ती बरतते हुए नाली के आगे रखे सामान को हटाया गया।
नगर निगम काशीपुर एवं राजस्व विभाग की टीम द्वारा संयुक्त अभियान के साथ मैन मार्केट एवं रतन सिनेमा रोड पर वयवसाइयो द्वारा किए गए  अतिक्रमण को हटाये जाने के साथ साथ आंशिक रुप से सामग्री भी जब्त की गई एवं  सभी व्यवसायियों को अंतिम चेतावनी दी गई कि कोई भी व्यवसायकर्ता अपनी विक्रय सामग्री अथवा अन्य सामान को अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठान तक ही सीमित रखेंगे यदि पुनः सार्वजनिक मार्ग एवं नालियों के ऊपर विक्रय सामग्री रखी गई पाई गई तो अतिक्रमण हटाओ टीम द्वारा सार्वजनिक मार्ग एवं नालियों पर रखी पाई गई विक्रय सामग्री जब्त कर ली जाएगी साथ ही नियमानुसार चालान को दोगुनी  धनराशि  के साथ वसूल किया जायेगा। टीम में तहसीलदार युसुफ अली, सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल एवं जयवीर सिंह राठी, सहित निगम के अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।

काशीपुर के बाजार क्षेत्र में नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है तथा व्यापारियों को अंतिम चेतावनी देते हुए भविष्य में अतिक्रमण न करने की हिदायत दी है चेतावनी  के बाद भी यदि किसी व्यापारी द्वारा नाली के आगे अतिक्रमण पाया गया तो उसके खिलाफ निगम द्वारा कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में आईएएस, पीसीएस और सचिवालय सेवा के अधिकारियों के बंपर ट्रांसफर, जिम्मेदारी में हुए फेरबदल

 

विवेक राय ,मुख्य नगर आयुक्त

बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण होने से राजगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिसको लेकर नगर निगम एवं प्रशासनिक टीम द्वारा संयुक्त रूप से अतिक्रमण अभियान चलाया गया है तथा भविष्य में अतिक्रमण न करने की कड़ी चेतावनी दी गई है यदि उसके बावजूद भी व्यापारी द्वारा प्रशासन के आदेशों की अवहेलना की जाती है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प का दावा-भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम को तैयार

 

अभय प्रताप सिंह, उप जिलाधकारी काशीपुर

 

 

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर थाना क्षेत्र में बॉक्सिंग ट्रेनर पर गंभीर आरोप, नाबालिग बहनों के साथ की अश्लील हरकत

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें