काशीपुर : दो शातिर ठग भाइ गिरफ्तार, हाथों की सफाई से लोगों का चुराया करते थे पैसा

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,काशीपुर।आईटीआई थाना क्षेत्र में बुजुर्ग महिला से बैंक में ठगी कर 41,500 रुपये उड़ाने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस को नगदी और तमंचा और वारदात में इस्तेमाल बाइक भी बरामद हुई है. एसपी काशीपुर और आरटीओ काशीपुर ने संयुक्त रूप से आईटीआई थाने में पूरे मामले का खुलासा किया.

पुलिस ने बताया कि बीती 27 फरवरी को नैनीताल जिले की मुक्केश्वर थाना क्षेत्र की रहने वाली तेन्जिंग डोलकर ने काशीपुर के आईटीआई थाने में तहरीर दी थी. उन्होंने पुलिस को बताया था कि बीती 27 फरवरी वो चैती चौराहा के पास स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया से रुपए निकालने गई थी.

आरोप है कि जब वो बैंक में ही नोटों की गड्डियां गिनने लगी तो पास खड़े दो अज्ञात लोगों ने नोटों की सीरीज देखने के बहाने उनसे 41500 रुपए की ठगी कर ली. पुलिस ने तेन्जिंग की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 28 फरवरी को मुस्तफा और जहीर अब्बास को काशीपुर से ही गिरफ्तार किया. दोनों आरोपी निवासी महाराष्ट्र के ठाणे के रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा-हम आगे भी जनता के लिए काम करते रहेंगे और रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे

आरोपी मुस्तफा के पास से 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस और 47500 रुपए बरामद हुए हैं. वहीं, आरोपी अब्बास उपरोक्त के कब्जे से 12 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस एवं 46 हजार रुपए बरामद हुए हैं. पूछताछ में दोनों बताया कि वो मौसेरे भाई हैं.

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वो नग-पत्थर का काम करते हैं और चलते फिरते चोरी करते हैं. बीती 22 फरवरी को वो अपने घर महाराष्ट्र से चले थे और 24 फरवरी को नैनीताल पहुंचे थे. नैनीताल में वो दो दिन रूके. इसके बाद उनके पैसे खत्म हो गए. उन दोनों के पास कुछ रुपये थे, जिन्हें लेकर वह एसबीआई बाजपुर गये.

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली में 27 सालों का सूखा दूर कर भाजपा प्रचंड बहुमत की ओर, सशक्त नेतृत्व और चुनावी रणनीति के साथ भाजपा ने दिल्ली में चुनावी किले को किया फतह

पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन दोनों को हाथ की सफाई आती है, जिससे वह बैंक में लोगों के पैसों को अपने हाथ में लेकर हाथ की सफाई से उनके कुछ पैसे चोरी कर लेते हैं, जिसका उनको पता नहीं चलता. जब तक पैसे चोरी होने का पता चलता है तब तक वह बैंक से बाहर चले जाते हैं.

उन्होंने बताया कि उन्हें बाजपुर बैंक में एक बुजुर्ग व्यक्ति मिला था, जिसके पास 500-500 रुपये के नोटों की 2 गड्डियां थीं, उन दोनों ने नोटों के सीरियल नंबर चेक करने के बहाने बुजुर्ग से रुपये लेकर हाथ की सफाई से उसके 77,000 रुपये चोरी कर लिये. इसके बाद दोनों मोटर साइकिल से काशीपुर आ गये.

पुलिस के अनुसार यहां रामनगर रोड स्थित काशीपुर एसबीआई बैंक में उन दोनों को एक महिला मिली, जिसके पास 500-500 रुपये की 2 गड्डियां थीं. मुस्तफा ने उसे बोला कि आपके पास जो नोट हैं, उसमें कुछ नोट नकली हैं और दोनों गड्डियां अपने हाथ में ले ली. इसी तरह दोनों ने 41,500 रुपये चोरी कर लिये. इस वारदात को बाद दोनों आरोपी बाइक से मुरादाबाद चले गए.

यह भी पढ़ें 👉  बड़ा हादसा ! एयरक्राफ्ट से कूदे 12 जवानों में से एक जवान का नहीं खुला पैराशूट, 1500 फीट की ऊंचाई से खेत मे गिरे जवान की हुई दर्दनाक मौत

रात को वहीं रुकने के बाद बुधवार को फिर दोनों लालच में काशीपुर में घटना को अंजाम देने आये थे. लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. एसपी अभय सिंह ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं और उनके खिलाफ विभन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं.