खटीमा: रेलवे पटरी किनारे बंद बोरे में मिला महिला का सड़ा-गला शव, शिनाख्त के लिए कॉल डिटेल खंगाली जा रही

खबर शेयर करें -

खटीमा: खटीमा में मंडी समिति के पीछे रेलवे पटरी किनारे स्थित झाड़ियों में प्लास्टिक के बंद बोरे में एक अज्ञात महिला का सड़ा-गला शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है और उसकी शिनाख्त का प्रयास कर रही है।


 

🚨 घटना और बरामदगी

 

  • सूचना: रविवार की तड़के शिव कॉलोनी, नौगवांठग्गू निवासी रवि देव ने 112 नंबर पर कॉल कर झाड़ियों में सड़ी दुर्गंध आने की सूचना दी।
  • बरामदगी: मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने देखा कि प्लास्टिक के बंद बोरे में एक महिला का शव है, जो काफी सड़ी-गली अवस्था में था।
  • पहचान के निशान: महिला उपनिरीक्षक रूबी मौर्य ने जाँच की, तो शव के दाहिने हाथ की उंगलियों पर अंग्रेजी में ‘आनंद’ और कोहनी पर ‘आनंद लवस’ लिखा हुआ पाया गया।
यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर में शुरू हुआ ‘ऑपरेशन डॉग कंट्रोल’, महापौर दीपक बाली ने किया निरीक्षण

 

📱 जाँच और साक्ष्य जुटाना

 

  • मोबाइल बरामद: शव के पास से एक मोबाइल फोन भी पड़ा हुआ मिला, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
  • तकनीकी जाँच: एसओजी की टीम मौके पर पहुँच गई है और शव के पास मिले मोबाइल की कॉल डिटेल खंगालने में जुटी हुई है, ताकि महिला की शिनाख्त की जा सके।
  • फोरेंसिक टीम: सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी बीएस धौनी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। रुद्रपुर से फॉरेसिंक फील्ड यूनिट की टीम ने भी मौके पर पहुँचकर घटना से जुड़े साक्ष्य एकत्र किए।
  • शिनाख्त अभियान: पुलिस ने महिला की शिनाख्त के लिए आसपास के क्षेत्र में सर्च अभियान भी चलाया है।
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड कांग्रेस संगठन में बदलाव: 12 जिलों और शहरों में 27 नए अध्यक्षों की घोषणा

फिलहाल, शव को सुरक्षित मोर्चरी में रखवा दिया गया है और पुलिस हत्या से जुड़े हर पहलू की गहनता से जाँच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली ब्लास्ट के बाद उत्तराखंड हाई अलर्ट: बदरीनाथ धाम की सुरक्षा बढ़ी, असम राइफल की टीम तैनात
Ad