जानिए आपके लिए कैसा रहेगा 11 फरवरी का दिन

खबर शेयर करें -

राशिफल के माध्यम से आप आने वाले भविष्य में घटने वाली घटनाओं का अनुमान लगा सकते हैं. पं. सत्यम विष्णु अवस्थी के अनुसार आज चंद्रमा ग्रह कुंभ राशि में विराजमान रहेंगे.

वहीं, गुरु ग्रह मेष राशि में रहेंगे. केतु ग्रह कन्या राशि में, शु्क्र और धनु राशि में, सूर्य व बुध, मंगल ग्रह मकर राशि में, शनि कुंभ राशि में, राहु मीन राशि में विराजमान रहेंगे. बुध इस समय अस्त हैं. ग्रहों और नक्षत्रों की चाल को ज्योतिष में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इससे राशिफल का आंकलन किया जा सकता है. आइए पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं कि आज के दिन आपके सितारे क्या कह रहे हैं.

मेष राशि (Aries Horoscope)

आज किसी से भी विवाद न करें. अपने अधिकारों का गलत प्रयोग न करें, यात्रा लाभकारी रहेगी. आपकी मेहनत से उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. निवेशादि सफल रहेगा. कुबुद्धि से हानि संभव है.

वृषभ राशि (Taurus Horoscope)

यह भी पढ़ें 👉  जानिए 6 फरवरी 2025 का दैनिक राशिफल और अपने दिन को बेहतर बनाने के लिए करें सही तैयारी

प्रोफेशन में परिवर्तन चाहते हैं. पढ़ाई में रुचि की कमी रहेगी. पैरों में दर्द की वजह से अस्त-व्यस्त रहेंगे. उत्तेजना से कार्य बिगड़ेंगे. व्यय में वृद्धि होगी. तनाव तथा चिंता हावी होंगे. जोखिम न उठाएं.

मिथुन राशि (Gemini Horoscope)

व्यवसाय को लेकर यात्रा होगी. प्रोजेक्ट के लिए नए साझेदार मिलेंगे. घर के किसी सदस्य की चिंता रहेगी. अस्वस्थता रहेगी. बकाया वसूली होगी. यात्रा लाभकारी रहेगी.

कर्क राशि (Cancer Horoscope)

रोज नई योजना बनती है, पर चालू एक भी नहीं हो पाती है. परिवार में पूछ परख कम होगी. पिता के साथ संबंध और अच्छे हो जाएंगे. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. भय, चिंता तथा तनाव का माहौल खत्म होगा. मेहनत अधिक करनी पड़ सकती है.

सिंह राशि (Leo Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है. नए लोगों से जरा संभलकर मित्रता करें. किसी देव स्थान का भ्रमण संभव है. धर्म-कर्म में रुचि रहेगी. निवेश शुभ रहेगा. राजकीय सहयोग मिलेगा. दुर्घटनादि से बचें. विवाद न करें.

यह भी पढ़ें 👉  जानिए 6 फरवरी 2025 का दैनिक राशिफल और अपने दिन को बेहतर बनाने के लिए करें सही तैयारी

कन्या राशि (Virgo Horoscope)

दिन की शुरुआत में आलस हावी रहेगा. संतों का सानिध्य मिलेगा. वाहन, मशीनरी व अग्नि के प्रयोग में सावधानी रखें. विवाद से बचें. अतिविश्वास हानिकारक सिद्ध होगा.

तुला राशि (Libra Horoscope)

किसी भी कीमत पर झुकना आप को पसंद नहीं है. वैवाहिक यात्रा सफल रहेगी. गृहस्थ सुख मिलेगा. वाणी पर नियंत्रण रखें. कार्य में बाधा संभव है. मकान बदलने से लाभ होगा.

वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)

अपने करियर को लेकर आप ईमानदार नहीं है. संभल जाएं, संपत्ति के बड़े सौदे हो सकते हैं. जो आपको लाभ देंगे. कार्यस्थल में उन्नति होगी. निवेश आदि लाभदायक रहेंगे. थकान हो सकती है.

धनु राशि (Sagittarius Horoscope)

समय के परिवर्तन से राहत महसूस करेंगे. विद्यार्थी वर्ग सफल रहेगा. स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा. अनाज में निवेश शुभ रहेगा. सोच विचार कर व्यापार करें, अन्यथा अचानक हानि संभावित है.

मकर राशि (Capricorn Horoscope)

अपने हौसले से ही आप उन्नति करेंगे. नए वस्त्र की प्राप्ति संभव है. माता-पिता अस्वस्थता रहेंगे. आपसी विवाद न करें. शुभ समाचार मिल सकता है. नौकरी में प्रयास अधिक करने पड़ेंगे.

यह भी पढ़ें 👉  जानिए 6 फरवरी 2025 का दैनिक राशिफल और अपने दिन को बेहतर बनाने के लिए करें सही तैयारी

कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)

कार्यस्थल पर अधिकारियों से विवाद होंगे. आपकी गलती के कारण बने बनाए काम बिगड़ सकते हैं. बातचीत से काम बन जाएंगे. कार्यसिद्धि होगी, सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. धनलाभ होगा. किसी चीज से डरे हुए हैं.

मीन राशि (Pisces Horoscope)

बड़ों की बात भी मान लेनी चाहिए. पुराने मित्र-संबंधियों से मुलाकात आज संभव है. मित्रों से शुभ समाचार मिलेंगे. आत्मसम्मान बढ़ेगा.

आज का उपाय

यदि आपकी किस्मत आपका साथ नही दे रही तो आप प्रतिदिन चीटियों को शक्कर मिला हुआ आटा खिलाना शुरू कर दें ऐसा करने से किस्मत के बंद ताले खुलने लगते हैं.