लालकुआं: दहेज के लिए प्रताड़ना का आरोप, विवाहिता को घर से निकाला; मामला महिला हेल्पलाइन हल्द्वानी स्थानांतरित

खबर शेयर करें -

लालकुआं: हल्दूचौड़ के ग्राम दौलिया डी-क्लास निवासी एक विवाहिता ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और धक्के मारकर घर से निकाल देने का गंभीर आरोप लगाया है। यह महिला अपने मायके वालों के साथ कोतवाली पहुँची थी।


👰‍♀️ विवाहिता का आरोप

 

  • शिकायतकर्ता: किरन जोशी, निवासी दौलिया डी-क्लास, हल्दूचौड़।

  • विवाह: उनका विवाह 2020 में रोहित जोशी के साथ हुआ था।

  • प्रताड़ना: किरन जोशी ने तहरीर में कहा है कि विवाह के बाद से ही उनके पति, ससुर, सास और देवर कम दहेज लाने की बात कहकर उन्हें प्रताड़ित करने लगे।

  • घर से निकाला: रोती हुई विवाहिता ने बताया कि गत शनिवार को उनके पति एवं अन्य ससुरालियों ने उन्हें धक्के मारकर घर से निकाल दिया और कहा कि जब तक वह अपने मायके (बागेश्वर) से कार नहीं लाती, तब तक घर मत आना।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत: स्याल्दे के सराईंखेत में कालिंका माता मंदिर मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब, सजीव हुई गढ़-कुमौं की विरासत

🚔 पुलिस की कार्रवाई

 

  • काउंसलिंग का प्रयास: महिला के पिता और रिश्तेदारों को बुलाने के बाद पुलिस ने ससुराल पक्ष को कोतवाली बुलाया और दोनों पक्षों की बात कराने का प्रयास किया।

  • स्थानांतरण: कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा ने बताया कि पीड़िता के अत्यधिक परेशान होने और ससुराल पक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाने के चलते दोनों पक्षों के बीच बात नहीं हो पाई।

  • आगे की कार्रवाई: पुलिस ने उक्त मामले को अगली काउंसलिंग और समाधान के लिए महिला हेल्पलाइन हल्द्वानी को स्थानांतरित कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर विश्वविद्यालय: बीटेक छात्र ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

यह भी पढ़ें 👉  सियासी तूफ़ान के बाद हरक सिंह रावत गुरुद्वारे की शरण में! अपमानजनक टिप्पणी पर झुके सिर , गुरु घर में की सेवा, संगत से मांगी माफ़ी

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें