लालकुआं: आवारा गोवंश से टकराकर कार खाई में गिरी, एक महिला और पुरुष गंभीर घायल

खबर शेयर करें -

लालकुआं: हल्द्वानी से लालकुआं की ओर आ रही एक कार अचानक सामने आए आवारा गोवंश से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में कार में सवार एक महिला और एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि गोवंश भी चोटिल हुआ है।


🚨 दुर्घटना का विवरण

 

  • समय: सोमवार की दोपहर।

  • वाहन: कार संख्या UK 04L 6644।

  • यात्री: कार में सवार एक महिला और एक पुरुष (कालाढूंगी से किच्छा जा रहे थे)।

  • स्थान: डिपो नंबर 5 के समीप।

  • हादसा:

    • विपरीत दिशा से आ रहे मोटरसाइकिल सवारों को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित हो गई।

    • सामने से अचानक गोवंश आ जाने के कारण कार उससे टकराई।

    • टक्कर के बाद कार, गोवंश सहित, खाई में जा गिरी

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: गैस गोदाम के सामने कबाड़ गोदाम में भीषण आग, 4 घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया काबू

🚑 बचाव कार्य और स्थिति

 

  • घायल: कार में बैठी महिला और पुरुष दोनों गंभीर रूप से घायल हुए, साथ ही गोवंश भी गंभीर रूप से चोटिल हुआ है।

  • पुलिस कार्रवाई: मौके पर पहुँची 112 पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत कार से बाहर निकाला और 108 एम्बुलेंस की सहायता से हल्द्वानी अस्पताल भेजा।

  • नुकसान: खाई में पलटी कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर विश्वविद्यालय : श्रमिकों की मांगों को लेकर विधायक बेहड़ बैठे धरने पर तो पूर्व विधायक राजेश शुक्ला पहुँचे धामी दरबार , नेताओं की रस्साकशी के बीच कहि दब न जाए श्रमिकों की आवाज़
Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

यह भी पढ़ें 👉  फर्जी दस्तावेज बनाने वालों पर चला धामी का चाबुक राज्यभर में सख्त जांच, पूरे नेटवर्क पर शिकंजा कसने की तैयारी

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें