लालकुआं: सरकारी स्कूल की अध्यापिका की बेटी ने राष्ट्रीय खेल में जीते 3 स्वर्ण पदक

खबर शेयर करें -

लालकुआं: कहते हैं कि पूत के पाँव पालने में ही दिख जाते हैं, और इस कहावत को सच कर दिखाया है लालकुआं की एक होनहार बेटी ने। यहाँ मोतीनगर के राजकीय इंटर कॉलेज की अध्यापिका मोनी रावत की कक्षा 9 में पढ़ने वाली बेटी भार्गवी रावत ने राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में एक साथ तीन स्वर्ण पदक जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, प्यार में अंधे युवक ने अपने जीजा के साथ मिलकर प्रेमिका के पति की ली थी जान

 

राष्ट्रीय खेल में 3 स्वर्ण पदक, अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन

 

बिहार के बेगूसराय में आयोजित राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भार्गवी ने 1800 मीटर दौड़ और शूटिंग जैसी प्रतियोगिताओं में तीन स्वर्ण पदक जीते। उनकी इस शानदार उपलब्धि पर नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी और सभासदों ने उनकी माँ मोनी रावत का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी, 187 सड़कें अब भी बंद

भार्गवी की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। मोनी रावत ने बताया कि उनकी बेटी का चयन दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका में होने वाली अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के लिए भी हो गया है। इसके अलावा, 29 अगस्त को खेल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी भार्गवी को खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 22 लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया था। भार्गवी के पिता दीपक रावत भी हल्द्वानी के वनभूलपुरा राजकीय इंटर कॉलेज में कार्यरत हैं।

यह भी पढ़ें 👉  26 साल बाद टूटा धैर्य ! काशीपुर के प्रतिष्ठित डॉक्टर पर उसकी पत्नी ने लगाए उत्पीड़न के गंभीर आरोप,मुकदमा दर्ज
Ad Ad Ad