लालकुआं के जंगल में मिला कंकाल, फैली सनसनी

खबर शेयर करें -


लालकुआं। यहां तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा रेंज के जंगल में कंकाल मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इधर 4 माह पूर्व नगर से लापता ट्रांसपोर्टर के परिजनों से पुलिस ने उक्त शव के कपड़ों एवं चप्पल की पहचान कराई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर शाम टांडा रेंज के वन बीट अधिकारी ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि नगर से सटे जंगल में झाड़ियों के बीच कंकाल पड़ा है। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो शव पूरी तरह गल चुका था। मौके पर कपड़े, चप्पल एवं कमला पसंद गुटखा मिला। इस बीच घटनास्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी डॉ जगदीश चंद्र ने मौके की बारीकी से जांच की। तथा शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया। इस बीच कोतवाली पुलिस ने अब तक क्षेत्र से लापता लोगों के संबंध में जानकारी हासिल की तो पता चला कि वार्ड नंबर 3 लालकुआं से ट्रांसपोर्टर मोहन उप्रेती 4 माह पूर्व से लापता है जिसके परिजनों को बुलाकर मृतक के कपड़े एवं चप्पलों की पहचान देर रात्रि तक कराई जा रही थी। इधर जंगल में मिले अज्ञात शव की जानकारी जैसे ही क्षेत्रवासियों को मिली तो हड़कंप मच गया।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : 17 साल की किशोरी घर से स्कूल ड्रेस पहनकर निकली हुई लापता, छात्रा की तलाश शुरू

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें