लालकुआं कोतवाल व एसएसआई ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

खबर शेयर करें -

लालकुआं: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए रात दिन जुटे लालकुआं कोतवाल व एसएसआई ने रक्तदान कर सराहनीय कार्य किया है। उनके द्वारा किए गए इस कार्य से लोग रक्तदान व प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रेरित होंगे।
वैश्विक महामारी के इस दौर से सामूहिक प्रयासों से ही विजय प्राप्त की जा सकती है। जिसके लिए हर किसी को प्रयास करने होंगे। संक्रमण के इस काल मे एक ओर आम जनमानस संक्रमण के डर से रक्तदान करने से कतरा रहा है। वहीं दूसरी ओर ब्लड बैंकों में रक्त समूह की कमी के चलते जरूरतमंद लोगों तक रक्त पहुंचने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसके दृष्टिगत नैनीताल पुलिस द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान अभियान चलाकर लोगों को रक्तदान व प्लाज्मा दान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को लालकुआं कोतवाल संजय कुमार एवं वरिष्ठ उप निरीक्षक रोहताश सिंह सागर ने स्वैच्छिक रूप से सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में रक्तदान किया। उनके द्वारा किए गए इस कार्य की लोगों द्वारा सराहना की जा रही है। इस दौरान कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में रक्त व प्लाज्मा की एक एक बूंद महत्वपूर्ण है। उन्होंने स्वस्थ लोगों से रक्त में प्लाज्मा दान करने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में प्लाज्मा व रक्त की अत्यंत आवश्यकता है।
,