हिमालय प्रहरी

लालकुआं: मोटाहल्दू की पदमपुर देवलिया ग्राम पंचायत में रोमांचक मुकाबला, निवर्तमान प्रधान रमेश जोशी 2 वोटों से जीते

खबर शेयर करें -

लालकुआं: मोटाहल्दू के पदमपुर देवलिया ग्राम पंचायत क्षेत्र में ग्राम प्रधान की सीट पर सबसे रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। यहाँ निवर्तमान ग्राम प्रधान रमेश चंद्र जोशी और पूर्व ग्राम प्रधान ललित मोहन सिंह के बीच कड़ी टक्कर थी, जिसमें रमेश जोशी ने मात्र दो वोटों के अंतर से जीत हासिल की।

यह सीट बरेली रोड की ग्राम सभाओं में सबसे अधिक भिड़ंत वाली साबित हुई, जहाँ हर किसी की नज़र नतीजों पर टिकी थी। अंतिम मतगणना में, ललित मोहन सिंह को 438 वोट मिले, जबकि रमेश जोशी ने 440 मतों के साथ अपनी सीट बरकरार रखते हुए खुद को ‘सिकंदर’ साबित किया। इस करीबी जीत ने एक बार फिर उनके नेतृत्व पर जनता के भरोसे को पुख्ता कर दिया है।

Exit mobile version