लालकुआं के वरिष्ठ भाजपा नेता अजीत चौधरी को उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य किसान आयोग का उपाध्यक्ष मनोनीत करने पर क्षेत्र में खुशी की लहर

खबर शेयर करें -

लालकुआं। बचपन से ही लालकुआं नगर में रहने वाले तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को लालकुआं नगर में स्थापित करने वाले अजीत चौधरी को उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य किसान आयोग का उपाध्यक्ष मनोनीत करने पर क्षेत्र वासियों ने खुशी का इजहार करते हुए धामी सरकार का आभार व्यक्त किया है।

उल्लेखनीय है कि अजीत चौधरी लालकुआं क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं ट्रांसपोर्ट व्यवसायी चौधरी सर्व दमन सिंह के भाई हैं, उनका पूरा बचपन और जवानी लालकुआं नगर के विकास एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को क्षेत्र में स्थापित करने में लग गई।

यह भी पढ़ें 👉  अब काशीपुर के मोहल्ला काजीबाग, थाना साबिक, लक्ष्मीपुर पट्टी, सरवरखेड़ा, बाबरखेड़ा, चैती चौराहा सहित कई जगहों के बदले जाएंगे नाम, कौन से मोहल्ले का क्या होगा अब नया नाम पढिए पूरी खबर

30 वर्ष पूर्व उन्होंने लालकुआं नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा लगानी शुरू की, और देखते ही देखते उन्होंने क्षेत्र में संघ की जबरदस्त अलख जगा दी, और वह संघ के निष्ठावान कार्यकर्ता होने के चलते आगे बढ़ते रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : भुजियाघाट गए युवक की गदेरे में डूबने से मौत, दोस्त के साथ नहाने गया था युवक

अंततः उत्तराखंड सरकार ने उन्हें राज्य किसान आयोग का उपाध्यक्ष मनोनीत कर विशेष सौगात दी है। उनके इस मनोनयन पर क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट, विधायक डॉ मोहन बिष्ट, पूर्व विधायक नवीन दुम्का, लालकुआं नगर पंचायत के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन चौहान, लाल चंद्र सिंह, सभासद धन सिंह बिष्ट, वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, राजकुमार सेतिया, समाजसेवी अजय चौधरी सहित तमाम लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।