लालकुआं: ट्रक और दुग्ध वाहन की भीषण टक्कर, एक की मौत, दो घायल

खबर शेयर करें -

लालकुआं: हल्द्वानी-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुक्तिधाम के पास एक मधुसूदन दुग्ध वाहन और 18 टायरा ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में दुग्ध वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।


 

दुर्घटना और राहत कार्य

 

जानकारी के अनुसार, यह हादसा पुराने सुभाष नगर पुलिस चेक पोस्ट के पास तब हुआ जब एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के प्रयास में दुग्ध वाहन पीछे से ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दुग्ध वाहन पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। वाहन में सवार तीन लोग अंदर फंस गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस की मदद से दो घायलों को बाहर निकाला गया और 108 एंबुलेंस की मदद से हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी चिकित्सालय भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: खेत में काम कर रहे बुजुर्ग पर गुलदार का हमला, गंभीर रूप से घायल

वहीं, एक युवक वाहन के अंदर ही फंसा रह गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। सड़क के बीचों-बीच हुए इस हादसे के कारण करीब आधे घंटे तक जाम लगा रहा, जिसे पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया। पुलिस ने कटर मंगवाकर फंसे हुए शव को बाहर निकालने का प्रयास शुरू कर दिया है। महिला उप निरीक्षक अंजू यादव ने बताया कि पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुटी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: रविवार को भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट नेशनल पार्क में दुखद हादसा: रिसॉर्ट के स्विमिंग पूल में डूबने से पर्यटक की मौत

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें