उत्तराखंड में बदल सकता है मौसम का मिजाज, अगले कुछ घंटों में थंडर स्टॉर्म की संभावना

खबर शेयर करें -

देहरादून: मौसम विभाग ने अगले 1 से 2 घंटे में हरिद्वार और देहरादून जैसे मैदानी जिलों में थंडर स्टॉर्म एक्टिविटी की चेतावनी दी है. मौसम बदलने से हरिद्वार और देहरादून जिलों में 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाई चल सकती हैं. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार इस दौरान बारिश के साथ ही बिजली गिरने की संभावना है.

यह भी पढ़ें 👉  कांवड़ को टक्कर लगने के विवाद में बवाल, कांवड़ियों पर कार सवार से मारपीट और तोड़फोड़ का आरोप

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया मैदानी जिलों में बादल गरजने के साथी थंडर स्टॉर्म एक्टिविटी देखने को मिल सकती है. ऐसे में मौसम के मिजाज को देखते हुए लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा रात 11 बजे तक इन 2 जिलों में मौसम खराब रह सकता है. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा इस दौरान लोगों से दो से ढाई घंटे तक मूवमेंट ना करने की अपील की है. सभी को सुरक्षित स्थान पर रुकने की सलाह भी उन्होंने दी है.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट: 7 दिन से यमुनोत्री हाईवे बाधित, स्यानाचट्टी झील का जलस्तर घटा

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा अगले कुछ घंटों में मुख्यता बिजली गिरने की नेचुरल एक्टिविटी से बचने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया अगले कुछ घंटों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश के साथ ही आंधी तूफान हेल स्काई लाइटिंग और थंडर स्ट्रोम एक्टिविटी हानिकारक रह सकती है. ऐसे में लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है.

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  रक्षाबंधन 2025: जानिए कब है भाई-बहन के प्रेम का यह पर्व और शुभ मुहूर्त

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें