दुकान स्वामी दुकान बंद करके गया था नमाज पढ़ने और दुकान में लग गई आग, आस पड़ोसियों ने बमुश्किल आग पर पाया काबू वरना साथ लगी दुकाने आ सकती थी आग की चपेट में

The owner had closed the shop and went to offer Namaz and the shop caught fire, the neighbors could barely control the fire, otherwise the adjoining shops could have caught fire.

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,लालकुआ। नगर के मुख्य चौराहे पर स्थित कोतवाली के निकट चूड़ी की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से दुकान में रखा हजारों का सामान जलकर खाक हो गया बताया जा रहा है दुकान स्वामी अपनी दुकान बंद कर मस्जिद में नमाज पढ़ने गए हुए थे तभी दुकान में आज पड़ोसियों ने धुआं उठता देखा और देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। इधर आज पड़ोसियों ने राहगीरों की मदद से समय रहते ही आग पर काबू कर लिया गया वरना बहुत बड़ी घटना घटित हो सकती थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली के निकट सगीर सिद्धकी की चूड़ी की दुकान है जोकि बीती रात दुकान बंद कर मस्जिद में नमाज पढ़ने गए हुए थे कि अचानक आज पड़ोसियों ने उनकी दुकान में धुआं उठता देखा जब तक कुछ समझ में आता दुकान में लगी आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया आस पड़ोसियों ने राहगीरों की मदद से बमुश्किल दुकान में लगी आग पर काबू पाया वरना पूरी मार्केट अग्निकांड की चपेट में आ जाती अग्निकांड का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है बताया जा रहा है दुकान स्वामी सगीर की आर्थिक स्थिति भी सही नहीं है और उसने अभी कुछ दिन पहले ही गणमान्य लोगों की मदद से अपनी लड़की की शादी की थी। सगीर का पूरा घर इसी दुकान पर निर्भर है इसके अलावा उनका और कोई भी आय का साधन नहीं है। दुकान में रखा समान बुरी तरह जल कर खाक हो गया। नुकसान कितना हुआ है इसका अभी अंदाजा नहीं है मगर नुकसान काफी हुआ है।