लालकुआं : बंद मकान में चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम, लाखों के जेवरात और नकदी चोरी

खबर शेयर करें -

लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत में बंद मकान में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने लाखों के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ किया है. वहीं, चार दिन बाद जब मकान मालिक घर पहुंचा, तो घर का दरवाजा टूटा देख उसके होश उड़ गए. घटना के संबंध में पीड़ित परिवार ने शिकायत दर्ज कराई. वहीं, शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

सूने घर को चोरों ने बनाया निशाना: मिली जानकारी के मुताबिक दुर्गापालपुर परमा गांव निवासी चंदन सिंह बिष्ट के घर में अज्ञात चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर लाखों की नकदी और जेवर चोरी कर लिए हैं. बताया जा रहा है कि घर के सभी सदस्य 10 अप्रैल को अपने निजी कार्य से बरेली गए हुए थे. रविवार को जब वह घर पहुंचे, तो उन्हें घटना का पता चला. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.

सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही पुलिस: पीड़ित के अनुसार चोर मकान में रखे सोने का मांग टीका, मंगलसूत्र, कर्णफूल, नथ, 2500 रुपये, लैपटाप और एसबीआई का एटीएम चोरी करके ले गए हैं. वहीं, लाल कुआं पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में जांच की जा रही है. साथी आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि चोरी का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा.