हल्द्वानी में बेटियों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल ! दिनदहाड़े ट्यूशन जा रही छात्रा के साथ छेड़छाड़, विरोध करने पर जबरन स्कूटी में बैठाया

खबर शेयर करें -

 

राजू अनेजा,हल्द्वानी। शहर के बीचों-बीच हुई वारदात ने सनसनी फैला दी है। शनिवार शाम कक्षा 10 की छात्रा ट्यूशन पढ़ने जा रही थी, तभी हल्द्वानी निवासी सुहेल नाम का युवक अपने साथी संग वहां आ धमका। पहले छात्रा से छेड़छाड़ की और जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने सरेआम उसका हाथ पकड़ लिया और जबरन स्कूटी पर बैठाकर अगवा कर ले गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: 13 महिलाओं को मिलेगा 'तीलू रौतेली पुरस्कार', 33 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी होंगी सम्मानित

नैनीताल रोड पर छोड़ा, फरार हुए आरोपी

छात्रा को कुछ देर तक घुमाने के बाद आरोपी उसे नैनीताल रोड के पास छोड़कर मौके से फरार हो गए। डरी-सहमी छात्रा ने घर पहुंचकर पूरी वारदात की जानकारी पिता को दी।

पिता की तहरीर पर केस दर्ज, पुलिस की दबिश शुरू

कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ छेड़छाड़, अपहरण और धमकी देने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल राजेश यादव ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें दबिश दे रही हैं, जल्द ही उसे जेल भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  धूमधाम के साथ मनाया गया वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पीसीयू अध्यक्ष राम मेहरोत्रा का जन्मदिन,रॉयल हवेली में देर रात तक रही शुभकामनाओं की गूंज

जनता में गुस्सा—’बेटियां कैसे होंगी सुरक्षित?’

दिनदहाड़े छात्रा का अपहरण होने से क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश है। अभिभावक सवाल उठा रहे हैं कि जब छात्राएं ट्यूशन तक सुरक्षित नहीं, तो बेटियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी आखिर कौन लेगा?