उत्तराखंड: भारी बारिश से जिम कॉर्बेट में डे सफारी बंद, करोड़ों का नुकसान
रामनगर: उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश का असर अब पर्यटन पर भी दिखने लगा है। विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए डे सफारी को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। बारिश से पार्क को अब तक करोड़ों रुपये का नुकसान हो चुका है।
पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर फैसला
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर साकेत बडोला ने बताया कि लगातार बारिश और प्रशासन के अलर्ट को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में जंगल के रास्ते फिसलन भरे हो जाते हैं और नदी-नाले उफान पर आ जाते हैं, जिससे पर्यटकों और सफारी वाहनों के लिए खतरा बढ़ जाता है। फिलहाल गर्जिया, ढेला और झिरना पर्यटन जोन में सफारी का संचालन बंद कर दिया गया है।
मौसम में सुधार के बाद खुलेगा पार्क
डायरेक्टर बडोला ने स्पष्ट किया कि वर्तमान मौसम की स्थिति बेहद अनिश्चित है। पार्क प्रशासन लगातार मौसम की निगरानी कर रहा है और हालात सामान्य होने के बाद ही सफारी को फिर से शुरू करने पर विचार करेगा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा से बड़ा कोई विकल्प नहीं है, और स्थानीय लोग भी इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं।
बारिश से करोड़ों का नुकसान और वन चौकियों को क्षति
हाल की बारिश से कॉर्बेट टाइगर रिजर्व को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। शुरुआती अनुमान के अनुसार, केवल इस बरसात से ही लगभग सवा करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। बारिश ने पार्क के बुनियादी ढांचे को भी भारी क्षति पहुँचाई है। कई वन चौकियाँ पानी और कटाव की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिसके कारण वहाँ के कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करना पड़ा है।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें