प्‍यार का दी एन्ड : आशिक के लिए पति को छोड़ा, अब वही रखने से किया इंकार, सच्‍चाई जान हिल गई महिला की दुनिया

खबर शेयर करें -

भटहट। गुलरिहा थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला को उसके प्रेमी ने रखने से इंकार कर दिया है। महिला की शादी पांच वर्ष पहले चिलुआताल क्षेत्र के एक व्यक्ति से हुई थी।

दोनों से एक चार वर्ष का पुत्र भी है।

एक वर्ष पहले वह पति को छोड़कर प्रेमी से संबंध बना लिया और तीन माह पहले मायके उसके पास रहने चली आई। मंगलवार को थाने पहुंचकर उसने प्रेमी और उसके स्वजन पर गंभीर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रहलाद कुंड में साफ सफाई न होने पर संयुक्त सचिव उ.प्र शासन ने लिया संज्ञान, डीएम को लिखा रिमाइंडर पत्र

महिला ने पुलिस को बताया कि एक वर्ष पहले मायके के पड़ोस में रहने वाले युवक से उसकी मोबाइल फोन पर बातचीत होने लगी। बाद में वह ससुराल भी आने-जाने लगा। नजदीकी बढ़ने के बाद उसने संबंध बनाया।

पति को इसकी जानकारी हुई तो वह युवक के आने-जाने का विरोध करने लगे। तीन माह पहले प्रेमी युवक के कहने पर उसने पति के विरुद्ध केस दर्ज कराया और मायके आकर रहने लगी। इसी बीच दोनों के संबंधों की जानकारी युवक के घर वालों को हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  प्रहलाद कुंड में साफ सफाई न होने पर संयुक्त सचिव उ.प्र शासन ने लिया संज्ञान, डीएम को लिखा रिमाइंडर पत्र

आरोप है कि सोमवार की शाम युवक की मां ने उसके साथ मारपीट की। चार घंटे तक कमरे में बंद रखा। किसी तरह से बाहर निकलकर उसने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें 👉  प्रहलाद कुंड में साफ सफाई न होने पर संयुक्त सचिव उ.प्र शासन ने लिया संज्ञान, डीएम को लिखा रिमाइंडर पत्र

महिला ने बताया कि युवक ने उसके साथ शादी की है, जिसका फोटो उसके पास है। सीओ गोरखनाथ योगेंद्र सिंह ने बताया कि महिला ने थाने पर शिकायत की है। गुलरिहा पुलिस जांच में जुटी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad