चंपावत: आतंक का पर्याय बना आदमखोर गुलदार पिंजरे में कैद, ग्रामीणों ने ली राहत की साँस

खबर शेयर करें -

चंपावत (लोहाघाट): चंपावत जिले के लोहाघाट तहसील क्षेत्र के मंगोली इलाके में आतंक का पर्याय बन चुके आदमखोर गुलदार को आखिरकार वन विभाग ने पिंजरे में कैद कर लिया है। इस गुलदार के पकड़े जाने के बाद वन विभाग के साथ-साथ ग्रामीणों ने भी राहत की साँस ली है। इस गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग को चार पिंजरे लगाने पड़े थे और दर्जनों ट्रैप कैमरों से निगरानी की गई थी।


📅 घटनाक्रम और कैद

 

  • घटना: बीते 12 नवंबर को इसी आदमखोर गुलदार ने मंगोली गाँव के ग्रामीण भुवन राम (45 वर्ष) को हमला कर मौत के घाट उतार दिया था, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी।

  • पिंजरे में कैद: रविवार यानी 23 नवंबर की सुबह करीब 5 बजे, गुलदार वन विभाग द्वारा घटनास्थल से कुछ दूरी पर लगाए गए पिंजरे में कैद हो गया।

  • पहचान: लोहाघाट के रेंजर एनडी पांडे ने पुष्टि की कि पकड़ा गया गुलदार नर है, जिसकी उम्र करीब 7 से 8 वर्ष के आस-पास है, और यह वही गुलदार है जिसने ग्रामीण भुवन राम पर हमला किया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड शिक्षा विभाग में बड़ा फर्जीवाड़ा: फर्जी दिव्यांग प्रमाणपत्र पर नियुक्त 51 शिक्षकों को नोटिस, 15 दिन का अल्टीमेटम

🏞️ गुलदार के आतंक से जनजीवन प्रभावित

 

गुलदार की दहशत के कारण क्षेत्र का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित था:

  • स्कूल और जंगल: बच्चों ने स्कूल जाना तक बंद कर दिया था। महिलाओं का चारा-पत्ती के लिए जंगल जाना पूरी तरह बंद हो चुका था।

  • दहशत का माहौल: यह गुलदार मंगोली के आसपास के गांवों में भी लगातार मंडरा रहा था, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ था।

🛠️ वन विभाग का ऑपरेशन

 

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में अवैध निर्माण पर सख्ती: 100 वर्ग गज से छोटे भूखंडों की जाँच, 600 लोगों को नोटिस जारी

चंपावत डीएफओ के निर्देश पर लोहाघाट वन विभाग की टीम ने रेंजर एनडी पांडे के नेतृत्व में यह ऑपरेशन चलाया:

  • तकनीक: गुलदार को पकड़ने के लिए घटनास्थल के आसपास चार पिंजरे लगाए गए और जगह-जगह ट्रैप कैमरे स्थापित किए गए।

  • ट्रैकिंग: ड्रोन कैमरे की मदद से गुलदार को ट्रेस किया गया और वन विभाग की टीम ने लगातार गश्त भी की।

➡️ आगे की कार्रवाई

 

  • स्थानांतरण: पकड़े गए आदमखोर गुलदार को रेस्क्यू सेंटर अल्मोड़ा भेजा गया है।

  • निगरानी: रेंजर एनडी पांडे ने बताया कि मंगोली गाँव में लगाए गए पिंजरों को एहतियात के तौर पर एक हफ्ते तक वहीं रहने दिया जाएगा।

  • आभार: ग्राम प्रधान रमेश राम सहित मंगोली के ग्रामीणों ने गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम का आभार व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें 👉  🥋 बिंदुखत्ता की बेटी भावना जोशी ने जीता स्वर्ण पदक, राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता के लिए सीनियर वर्ग में क्वालीफाई कर बढ़ाया क्षेत्र का मान

📊 चंपावत जिले में हाल के वन्यजीव हमलों (संदर्भ)

 

तिथि स्थान/रेंज घटना
12 नवंबर 2025 मंगोली, लोहाघाट भुवन राम (45 वर्ष) पर हमला कर मौत के घाट उतारा।
13 नवंबर 2025 बाराकोट च्युरानी महिला पर गुलदार ने हमला कर घायल किया।
19 अक्टूबर 2024 रायकोट कुंवर, लोहाघाट घर के आंगन में खेल रहे 3 साल के बच्चे आरव पर हमला कर घायल किया।
18 दिसंबर 2024 रायकोट बुंगा, लोहाघाट विजय सिंह पर गुलदार ने हमला कर घायल किया।
3 जुलाई 2023 धूरा सुखीढांक, बूम घास लेने जंगल गई महिला चंद्रावती को निवाला बनाया।