40 साल के व्यक्ति से कर दी 13 साल की नाबालिक की शादी

खबर शेयर करें -

दिनेशपुर; बाल विवाह पर रोक लगाने के तमाम प्रयासों के बावजूद बाल विवाह रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला ऊधमसिंहनगर जिले के दिनेशपुर क्षेत्र के खानपुर गांव का है। यहां पर एक 13 साल की नाबालिग किशोरी का विवाह 40 साल के व्यक्ति से कर दिया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए लड़की को बरामद कर लिया है।
यह भी पढ़े 👉 पुलिस ने दो पत्रकारों समेत पांच को किया गिरफ्तार, ब्लैकमेलिंग का आरोप
गत 22 मई को दिनेशपुर के खानपुर निवासी ग्रामीण ने अपने 13 साल की पुत्री का विवाह 40 साल के अधेड़ के साथ कर दिया। जिसके बाद लड़की की ताई द्वारा मामले की शिकायत पुलिस में की गई। जिसपर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बाल विवाह अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया। जिसके बाद पुलिस की एक टीम उत्तर प्रदेश के महाराजपुर, पीलीभीत गई और नाबालिग को बरामद कर लिया। जबकि पुलिस के पहुचने से पहले ही आरोपित मनोरंजन सहित अन्य लोग फरार हो गए। एसओ अशोक कुमार ने बताया कि आरोपितों पर बाल विवाह अधिनियम के तहत मुकदमा किया गया है। मामले की जांच की जा रही है जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : यहां महिला दारोगा ने सिपाही पर लगाया रेप का आरोप, मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू