सेवा, सहयोग और समर्पण के रूप में मनाया गया मुख्यमंत्री धामी का जन्मदिन,इस अवसर पर आयोजित विभिन्न शिविरों में पहुंचे मेयर दीपक बाली ने की उनकी दीर्घायु की कामना

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,काशीपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्म दिवस काशीपुर में मंगलवार को सेवा, सहयोग और समर्पण के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर नगर के विभिन्न हिस्सों में दिनभर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित हुए। कहीं फल वितरण हुआ तो कहीं रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर लगे। हर जगह लोगों का उत्साह देखने लायक था। महापौर दीपक बाली ने सभी आयोजनों में पहुंचकर प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया और उन्हें मुख्यमंत्री के लंबे जीवन व उत्तरोत्तर प्रगति की शुभकामनाएं दीं।

प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी के जन्म दिवस के अवसर पर महापौर दीपक बाली द्वारा सुबह सबसे पहले काशीपुर सरकारी अस्पताल में मरीजों को फलों का वितरण किया गया। इस दौरान महापौर ने कहा कि बीमार और जरूरतमंद मरीजों के चेहरे पर मुस्कान लाना ही जन्मदिन समारोह का सबसे बड़ा संदेश है। वहीं, इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा लगाए गए ब्लड डोनेशन कैंप में युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। बड़ी संख्या में कॉलेज छात्रों और युवाओं ने रक्तदान कर समाजसेवा का संदेश दिया।

यह भी पढ़ें 👉  अदाणी समूह को मिला केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट, 8 घंटे की यात्रा अब सिर्फ 36 मिनट में

इधर मुख्यमंत्री धामी के जन्मदिन पर नगर निगम प्रांगण में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में निगम कर्मियों और पर्यावरण मित्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यहां ब्लड प्रेशर, शुगर, बीएमआई और अन्य स्वास्थ्य संबंधी जांचें नि:शुल्क की गईं। स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने के लिए सुबह से ही निगम परिसर में भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी।

इस अवसर पर मंडी गेस्ट हाउस में काशीपुर अनाज मंडी व वसुधैव कुटुम्बकम संगठन की ओर से विशाल रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसके अलावा केवीआर हॉस्पिटल, कृषि उत्पादन मंडी समिति और बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा भी नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में लोग न केवल जांच कराने पहुंचे बल्कि रक्तदान कर मानवता की मिसाल भी पेश की।

यह भी पढ़ें 👉  पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन: 'MyModiStory' में सीएम धामी ने साझा किया यादगार किस्सा

इस दौरान महापौर दीपक बाली ने कहा कि “मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिन सेवा और समर्पण के रूप में मनाना ही सच्ची शुभकामना है। जनता की भलाई के लिए लगाए गए ये स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर समाज को नई दिशा देने का कार्य कर रहे हैं। इस तरह के आयोजन समाज को जोड़ने और जनहित के कार्यों को आगे बढ़ाने में मददगार साबित होते हैं।”

कार्यक्रमों में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक संदीप दीक्षित, मुकेश चावला, प्रकाश नेगी, ब्लड बैंक प्रभारी जोगा सिंह, नगर मंत्री अभाविप आदित्य तनेजा, कॉलेज अध्यक्ष देव गुप्ता, मुख्य नगर आयुक्त रविन्द्र बिष्ट, पार्षद अशोक सैनी, संदीप सिंह, मंडी सचिव योगेश तिवारी, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, दीपक मित्तल, अजय अग्रवाल, सचिन गोयल, प्रदीप डावर, गौरव अग्रवाल सहित डॉ. तरुण सोलंकी, डॉ. भारत भूषण और डॉ. राजीव कुमार समेत बड़ी संख्या में गणमान्य व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।