प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर महापौर दीपक बाली सख्त, विभागों को दो टूक हिदायत

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,काशीपुर। नगर निगम सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की समस्याओं के समाधान हेतु महापौर दीपक बाली ने बुधवार को योजना से जुड़े विभागों और कार्यदायी संस्थाओं की बैठक बुलाई। बैठक में महापौर ने साफ चेतावनी दी कि लाभार्थियों को आ रही परेशानियों का तत्काल निवारण किया जाए, किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

महापौर ने कहा कि सबसे बड़ी दिक्कत विभागों व कार्यदायी संस्थाओं द्वारा लाभार्थियों से संवाद न करना है। इस पर उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कार्यस्थलों पर हेल्प डेस्क बनाई जाएं, ताकि लाभार्थियों की समस्याओं को तुरंत सुना और हल किया जा सके। उन्होंने साफ कहा कि यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का ड्रीम प्रोजेक्ट है, इसलिए किसी भी प्रकार की ढिलाई स्वीकार नहीं होगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम: 28 और 29 अगस्त को कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

बैठक में गंगापुर, गोसाई, कुंडेश्वरी रोड और मानपुर रोड पर बन रहे आवासों के दर्जनों लाभार्थी मौजूद रहे। लाभार्थियों ने बिजली, पानी और ब्याज वसूली जैसी गंभीर समस्याएं सामने रखीं। इस पर महापौर ने जल निगम और विद्युत विभाग को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि 8–9 महीने का इंतजार नहीं चलेगा। विभागों को निर्देश दिया गया कि एक माह के भीतर वैकल्पिक व्यवस्था कर समस्या दूर करें

महापौर ने ब्याज वसूली पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि यदि गलती कार्यदायी संस्था की है तो वह ब्याज राशि संस्थाओं से दिलवाने का प्रयास करेंगे, और यदि मामला शासन स्तर का है तो खुद सरकार से वार्ता करेंगे। साथ ही उन्होंने लाभार्थियों से अपील की कि कब्ज़ा लेने से पहले पानी, पुताई और अन्य सुविधाओं की जांच कर लें और यदि खामी हो तो उसी वक्त आपत्ति दर्ज कराएं।

यह भी पढ़ें 👉  किच्छा में नकली सीबीआई अधिकारी का आतंक: डॉक्टर दंपति को दो घंटे तक किया बंधक

बैठक में देरी से पहुंचे विद्युत विभाग के अधिकारी पर महापौर ने कड़ी नाराजगी जताई और भविष्य में ऐसी लापरवाही न दोहराने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि बिजली कनेक्शन को लेकर भी हेल्प डेस्क स्थापित की जाए, ताकि लाभार्थियों को विभागों के चक्कर न काटने पड़ें।

इस मौके पर कार्यदायी संस्थाओं के रजत त्यागी, साजिद नदीम, सुबोध शर्मा, जल निगम से अवर अभियंता मुकेश कुमार, जल संस्थान से नरेंद्र रेखाड़ी, दमकल विभाग से अर्जुन सिंह व सुमित कुमार, विद्युत विभाग से सुबोध नेगी, सहायक नगर आयुक्त कमल मेहता समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। लाभार्थियों में केशव तिवारी, जितेंद्र कुमार, विशाखा बिश्नोई, प्रदीप कुमार, धर्मेंद्र, नितिन, दौलतराम, नरेंद्र और अमित सहित दर्जनों लोग शामिल हुए।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: मोहन चौराहे में भीषण आग, बुजुर्ग महिला की जलकर मौत

महापौर दीपक बाली ने दोहराया कि—
“प्रधानमंत्री आवास योजना की हर गतिविधि पर मेरी खुद नजर रहेगी। किसी भी लाभार्थी को परेशान नहीं होने दूंगा।”

Ad Ad Ad