हड़ताल पर बैठे एमबीपीजी कॉलेज छात्र की तबीतयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती करवाया गया

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: एमबीपीजी कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष की सीटें बढ़ाने को लेकर छात्र नेता पिछले कई दिनों से उग्र आंदोलन कर रहे थे. ऐसे में छात्रों ने शनिवार से भूख हड़ताल शुरू कर दिया है. रविवार को छात्र नेता की हालत बिगड़ने के बाद पुलिस प्रशासन ने आनन-फानन में 108 के जरिए एक छात्र नेता को अस्पताल को भिजवाया.

बता दें कि अपनी मांगों को लेकर तीन और छात्र नेता धरने पर बैठे हुए हैं. जिसमें एक छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसे अस्पताल प्रशासन मनाने में जुटे हुए हैं. यही नहीं भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों और समर्थकों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर जल्द एडमिशन प्रक्रिया फिर से शुरू करने की मांग उठाई.

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर-कासगंज ट्रेन में सफर कर रही महिला के बैग से चोरों ने लाखों के जेवर किए पार, जीआरपी काठगोदाम ने दर्ज किया मुकदमा

छात्र नेताओं का कहना है कि 90 फीसदी अंक लाने वाले छात्रों का भी दाखिला नहीं हो रहा है. जबकि 20 फीसदी से अधिक सीटें खाली हैं. इसी मांगों को लेकर उग्र आंदोलन करते हुए छात्रों नेताओं ने एमबीपीजी कॉलेज में अपना भूख हड़ताल शुरू कर दिया है यही नहीं कॉलेज प्रशासन के मन मालिक के खिलाफ छात्रों ने जमकर नारेबाजी की.

यह भी पढ़ें 👉  भगवान स्वरूप डॉ महेश शर्मा ने उम्मीद छोड़ चुके मरीज को दिया नया जीवन ,सर की गंभीर चोट और हृदय गति भी रुकी हालत में आए मरीज को 2 महीने में कर दिया बिल्कुल चंगा

यह भी पढ़े 👉 हाथी ने महिला को पटक-पटक कर मार डाला, आसपास के लोग खौफजदा

भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों ने महाविद्यालय प्रशासन से तत्काल स्नातक के प्रथम वर्ष की सीटों को बढ़ाने सहित दाखिला शुरू करने की मांग की है. छात्रों का आरोप है कि अभी कुमाऊं के विभिन्न क्षेत्रों से यहां पढ़ने आने वाले 5 हजार से भी अधिक छात्रों का दाखिला होना बाकी है. उससे पहले ही एडमिशन प्रक्रिया को महाविद्यालय प्रशासन ने बंद कर दिया है.

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता व्यापार मंडल द्वारा कार रोड में नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग पूरी होने पर विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता हल्द्वानी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए खुशी जाहिर की
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad