ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड ! बाजपुर में मेडिकल स्टोर बना था नशे का अड्डा, भारी मात्रा में कैप्सूल-टेबलेट बरामद, बाप-बेटा गिरफ्तार

Drug-free Uttarakhand! A medical store in Bajpur was found to be a drug den; a large quantity of capsules and tablets were recovered, and a father and son were arrested

खबर शेयर करें -

 

राजू अनेजा,बाजपुर।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड” के संकल्प को जमीन पर उतारने में कुमाऊँ पुलिस ने एक और बड़ी सफलता दर्ज की है।
आईजी कुमाऊँ रिद्धिम अग्रवाल के नेतृत्व में SOTF कुमाऊँ, औषधि नियंत्रक विभाग और कोतवाली बाजपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने बाजपुर में नशे के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए इतिहास की सबसे बड़ी NDPS बरामदगी में से एक को अंजाम दिया।


मेडिकल स्टोर बना था नशे की सप्लाई का गुप्त ठिकाना

देर रात संयुक्त चेकिंग के दौरान टीम सुल्तानपुर पट्टी, होली चौक स्थित मोमीन मेडिकल स्टोर पहुँची।
यहाँ दुकानदार काशिम अली द्वारा नशीली दवाएँ बेचे जाने की पुख्ता सूचना मिली थी। दुकान की तलाशी में काउंटर से ही प्रतिबंधित SPAS PROXYMIN PLUS कैप्सूल मिले।
मालिक कोई बिल-लाइसेंस नहीं दिखा सका और पूछताछ में कबूल भी किया कि वह अवैध नशीली दवाएँ बेचता है तथा स्टॉक घर पर छिपाया है।

यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर विश्वविद्यालय: बीटेक छात्र ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या

🏠 छापा पड़ते ही भाग रहा था पुत्र — दो सूटकेसों में छुपाई थी नशे की खेप

टीम तत्काल आदर्श नगर स्थित आरोपी के घर पहुँची।
दबिश के दौरान उसका पुत्र मौ० उवेश दो सूटकेस लेकर छत की ओर भागने की कोशिश करते पकड़ा गया।
घर के बंद कमरे, अलमारी और बेड से भारी मात्रा में नशीली दवाएँ बरामद हुईं।


🔻 बरामदगी — कुल 23,896 कैप्सूल + 2,400 टेबलेट

कैप्सूल:

  • SPAS PROXYMIN PLUS – 11,056
  • PROXIMO SPAS – 2,640
  • PATMOL-SPAS – 10,200
    ➡ कुल कैप्सूल = 23,896
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड टॉपर: CM धामी ने 240 छात्रों के दल को 'भारत दर्शन' शैक्षिक भ्रमण पर किया रवाना

टेबलट:

  • ALPRAZOLAM 0.50 mg – 2,400 टेबलेट

👮 गिरफ्तार आरोपी

  1. काशिम अली पुत्र शौकत अली
  2. मौ० उवेश पुत्र काशिम अली
    (दोनों निवासी – आदर्श नगर, वार्ड-7, चूना भट्टी के पास, बाजपुर)

पूछताछ में काशिम कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका और बताया कि ठाकुरद्वारा का एक युवक उसे ये दवाएँ पहुंचाता है — नाम याद नहीं है।


⚖️ NDPS एक्ट में मुकदमा — सप्लाई चैन की तलाश तेज

दोनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली बाजपुर में NDPS Act के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
SOTF टीम अब सप्लाई चैन की पड़ताल में जुट गई है।


👥 संयुक्त टीम

औषधि नियंत्रक विभाग

  • वरिष्ठ औषधि निरीक्षक — श्री नीरज कुमार
  • औषधि निरीक्षक — सुश्री निधि शर्मा

SOTF कुमाऊँ परिक्षेत्र

  • टीम प्रभारी सहित ऑपरेशन यूनिट
यह भी पढ़ें 👉  पौड़ी: खिर्सू के बूंखाल में कालिंका माता मंदिर मेले में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, भव्य प्रस्तुतियों ने बांधा समां

कोतवाली बाजपुर

  • उ0नि0 कैलाश चन्द्र नगरकोटी
  • उ0नि0 दीपक बिष्ट
  • का0 बलवन्त सिंह
  • का0 अर्जुन नग्नयाल

💬 आईजी कुमाऊँ रिद्धिम अग्रवाल का कड़ा संदेश

“कुमाऊँ पुलिस का टारगेट स्पष्ट है — नशे की जड़ को उखाड़ फेंकना। सप्लायर से लेकर स्ट्रीट-लेवल डीलर तक किसी को नहीं छोड़ा जाएगा।
यह कार्रवाई एक बड़े सतत अभियान का हिस्सा है — आगे भी और कड़ी कार्यवाहियाँ जारी रहेंगी।”