काशीपुर में भव्य रूप से निकाली गई मेरी माटी मेरा देश ” अमृत कलश शोभा यात्रा,फूलो से सजे कलश वाहन का क्षेत्रवासियो ने पुष्प वर्षा के साथ किया स्वागत

Meri Mati Mera Desh' Amrit Kalash Shobha Yatra was taken out grandly in Kashipur, the residents of the area welcomed the Kalash vehicle decorated with flowers with flower showers.

खबर शेयर करें -
राजू अनेजा,काशीपुर ।  काशीपुर में“मेरी माटी मेरा देश ” अमृत कलश शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई।शोभा यात्रा में विभिन्न स्कूलों से आये बच्चो के साथ ही क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों ने हिस्सा लेकर अपनी सहभागिता निभाई। इस दौरान पूरा नगर भारत माता की जय के उद्घोष  से गूंज उठा।
मंगलवार को शहर में नगर निगम द्वारा भव्य रूप से
मेरी माटी मेरा देश ” अमृत कलश शोभायात्रा निकाली गई जो कि निगम प्रांगण से  प्रारंभ होकर मुख्य बाजार, मोहल्ला किला, सब्जी मंडी, महाराणा प्रताप चौक, कोतवाली गेट होते हुए नगर निगम परिसर में  संपन्न हुई। पूरी साज सजा के साथ शोभा यात्रा का विभिन्न जगहों पर क्षेत्रवासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।  शोभायात्रा में सम्मिलित हुए विभिन्न स्कूलों के बच्चो ने अपना उत्कर्ष प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया।शोभायात्रा में भारत माता की जय,अमर शहीदों का ये बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान आदि जयकारों से पूरा नगर गूंज उठा।शोभायात्रा के आगे आगे क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा एवं मेयर उषा चौधरी सहित तमाम जनप्रतिनिधि चल रहे थे,वही शोभा यात्रा की कमान संभाले हुए उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह एवं  मुख्य नगर आयुक्त के साथ निगम के तमाम अधिकारी व कर्मचारी पुष्प वर्षा के साथ अमर शहीदों के जय घोष लगा रहे थे। वही शोभा यात्रा में सम्मिलित हुए तमाम पुलिस अधिकारी यातायात व्यवस्था को संभाल रहे थे
इस दौरान विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य देश के लिए अपना जीवन बलिदान करने वाले बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद वीरों को याद करके उनका सम्मान करना है। आज जो हम खुली हवा में आजादी का अपना जीवन जी रहे है वो उन शहीद वीरों ने ही अपना जीवन बलिदान कर दिया है। जिसके हम ऋणी है और उनका आज याद करना हमारा धर्म बनता है। उन्ही की कुर्बानी को याद करने के लिए आज शोभायात्रा निकाली गई है। इस दौरान मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय ने कहा कि शहीदों की स्मृति,विकसित भारत का लक्ष्य, अपनी विरासत पर गर्व, एकता व एकजुटता तथा नागरिकों में कर्तव्य की भावना भरना ही इस शोभायात्रा का उद्देश्य है। शोभा यात्रा में तमाम जनप्रतिनिधियों एवं जर्मन लोगों के साथ ही भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।