लापता महिला हत्याकांड का खुलासा, प्रेमी ने पिता, चाचा और ताऊ संग मिलकर नदी में फेंका शव

खबर शेयर करें -

बेरीनाग: पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग तहसील क्षेत्र के राजस्व क्षेत्र कालासिला से सितंबर में लापता हुई महिला सुनीता देवी की गुमशुदगी की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। दरअसल, सुनीता देवी की हत्या कर उसके शव को रामगंगा नदी में फेंक दिया गया था। इस जघन्य कृत्य को उसके प्रेमी ने अपने पिता, चाचा और ताऊ से मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने प्रेमी समेत चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है।


🔎 हत्याकांड का विवरण

  • गुमशुदगी: 16 सितंबर को सुनीता देवी के ससुर बहादुर राम ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मामले की जाँच 16 अक्टूबर को रेगुलर पुलिस को सौंपी गई थी।

  • प्रेमी की भूमिका: पुलिस जाँच में सामने आया कि गुमशुदा सुनीता देवी का अपहरण विजय प्रसाद (निवासी किसमिला, बागेश्वर) ने शादी करने के बहाने किया था। सुनीता देवी बार-बार प्रेमी विजय से मिलने चली जाती थी और कई बार उसके घर भी पहुँची थी।

  • हत्या का कारण: विजय और उसके परिजनों से पूछताछ के बाद सामने आया कि उन्होंने ही गुमशुदा सुनीता देवी को अपने पिता, चाचा और ताऊ की मदद से रामगंगा नदी में फेंककर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।

यह भी पढ़ें 👉  25 साल पुराना 'हिमगिरी प्लांटेशन' ठगी केस: चमोली पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया

⛓️ गिरफ्तार आरोपी

पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार गंगवार के नेतृत्व में आरोपियों को गिरफ्तार किया है और मुकदमे में नई धाराएँ जोड़ी हैं।

आरोपी का नाम उम्र संबंध
विजय प्रसाद 22 वर्ष प्रेमी
रमेश राम 42 वर्ष विजय के पिता
हरीश राम 43 वर्ष विजय के चाचा
बलवंत राम 45 वर्ष विजय के ताऊ
  • बरामदगी: आरोपी की निशानदेही पर रामगंगा नदी से गुमशुदा सुनीता देवी का बैग, फोटो, एक स्वेटर और दुपट्टा बरामद किया गया है। हालांकि, महिला का शव अभी तक बरामद नहीं हो पाया है।

  • आगे की कार्रवाई: पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहाँ से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  2026 की धर्म संसद जापान में होगी आयोजित: जापानी संत आदित्यानंद बने महामंडलेश्वर

📱 लालकुआं: 16 साल के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, सल्फास सेवन का संदेह

लालकुआं/बिंदुखत्ता: नैनीताल के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बिंदुखत्ता में 16 वर्षीय युवक विक्रम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार को मोबाइल गेम खेलने के बाद घर लौटे विक्रम की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी थी।

  • घटनाक्रम: बुधवार सुबह विक्रम ने बहन के साथ नाश्ता किया और दोस्तों के साथ मोबाइल में गेम खेलने चला गया। घर लौटने के बाद उसकी तबियत बिगड़ी, जिसकी जानकारी उसकी बहन ने माँ को दी।

  • उपचार: परिजन उसे पहले एक निजी अस्पताल ले गए, लेकिन हालत गंभीर होने पर हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) रेफर कर दिया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

  • जाँच: अस्पताल की सूचना पर मेडिकल कॉलेज चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं: राजकीय इंटर कॉलेज घोड़ानाला की 3 छात्राएं गलत ट्रेन से लखनऊ पहुँची, पुलिस की मदद से सुरक्षित बरामद