मिस्त्री ने स्कूटी का अगला हिस्सा खोला तो उसमें मिला डेढ़ किलो चरस, हैरत में पड़ गई हल्द्वानी पुलिस
हल्द्वानी। हल्द्वानी पुलिस ने स्कूटी द्वारा डेढ़ किलो चरस ले जा रहे एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। तस्कर ने स्कूटी के अगले पहिए के ऊपर के हिस्से नोज में चरस को छुपाया हुआ था। स्कूटी की तलाशी लेने के लिए पुलिस को मिस्त्री को भी बुलाना पड़ा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी द्वारा जनपद में चलाये जा रहे नशे के विरूद्व अभियान के तहत कोतवाली हल्द्वानी पुलिस टीम उ0नि0 राजवीर सिंह नेगी चौकी प्रभारी हीरानगर, उ0नि0 हेम चन्द्र सुयाल सीपीयू हल्द्वानी , का0 पूरन मेहरा, का0 पंकज पाण्डे सीपीयू हल्दानी के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान मुखानी चौराहा हल्द्वानी के पास से स्कूटी सं0 यू0के04ई-0258 को रोक कर चैक गया तो स्कूटी के अगले टायर की नोज में एक किलो 500 ग्राम चरस के बरामद किया गया। पुलिस को चरस की तलाशी लेने में मिस्त्री को बुलाना पड़ा। मिस्त्री द्वारा स्कूटी के अगले हिस्से को खोला गया। जिसमें पॉलिथीन में चरस रखी गई थी। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नववर्धन तिवारी पुत्र विपिन चंद्र तिवारी निवासी भूमिया विहार कुसमखेड़ा हल्द्वानी बताया। बताया कि वह चरस को ट्रांसपोर्ट नगर से ला रहा था। पुलिस मामले की जांच में लग गई है। जा रहा है कि चरस कहां से लाई जा रही थी और कहां ले जाई जा रही थी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें