पानी में कुछ बूंदें मिलाकर बाथरूम की हर दीवार पर करें स्प्रे, नहीं दिखाई देगी एक भी छिपकली

खबर शेयर करें -

गर्मी शुरू होते ही मच्छर-मक्खी ही नहीं घर में छिपकली की अधिकता हो जाती है। खासकर रसोई और बाथरूम की दीवारों पर। इन जगहों पर छिपकलियां ऐसे चिपकी रहती हैं, मानों इनका खुद का घर है।

कई बार तो घर के कुछ इनसे इतना डरते हैं, कि बाथरूम में कदम तक नहीं रखते हैं। छिपकलियां न केवल देखने में डरावनी और अजीब लगती है बल्कि कभी-कभी तो सिर पर टपकने या गिरने का डर बना रहता है। इससे छुटकारा पाने के लिए अधिकतर लोग केमिकल युक्त स्प्रे या दवाइयों का इस्तेमाल करते हैं। अगर आपके घर में छिपकलियों ने अपना डेरा जमा रखा है, तो इस लेख में आज हम आपको एक ऐसे घरेलू स्प्रे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप इन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  आज 9 मई 2025 का राशिफल : जानें अपनी राशि का भविष्य

छिपकली को भगाने के लिए तैयार करें ये स्प्रे

  • पानी – 1 कप
  • पुदीना का तेल – 10-15 बूंद
  • नींबू का रस या सिरका – 2 चम्मच
  • नीलगिरी तेल- 5-10 बूंद
  • स्प्रे बॉटल – 1

बनाने का तरीका

  • छिपकली को दूर भगाने वाला स्प्रे बनाने के लिए सबसे पहले ऊपर बनाई गई चीजों को एकत्र कर लें।
  • अब एक कटोरे में 1 कप पानी लें।
  • उसमें नींबू का रस या सिरका मिलाएं।
  • इसके बाद उसमें पुदीना का तेल और नीलगिरी तेल की बूंदें डालें।
  • सब चीजों को अच्छे से मिलाने के इस मिश्रण को स्प्रे बॉटल में भर लें।
  • अब बोतल को अच्छे से मिलाएं ताकि तेल और पानी अच्छे से मिक्स हो जाएं।
  • इसके बाद बाथरूम में जिस जगह ज्यादा छिपकलियां आती हैं, वहां पर स्प्रे करें।
यह भी पढ़ें 👉  आज 9 मई 2025 का राशिफल : जानें अपनी राशि का भविष्य

लहसुन-प्याज से बनाएं स्प्रे

  • लहसुन की कलियां – 6-7
  • प्याज – 1
  • पानी – 1 कप
  • नींबू का रस / सिरका – 1-2 चम्मच
  • स्प्रे बॉटल – 1

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले लहसुन की कलियों को छीलकर थोड़ा कूट लें।
  • अब प्याज को छोटे या आधे-आधे टुकड़ों में काट लें।
  • इसके बाद दोनों को मिक्सर में डालें और 1 कप पानी मिलाकर अच्छी तरह से पीस लें।
  • इस मिश्रण को एक बारीक कपड़े या छन्नी से छान लें, ताकि सिर्फ लिक्विड बचे।
  • अब इसमें 1-2 चम्मच नींबू रस या सिरका मिलाएं।
  • इस तरल को स्प्रे बॉटल में भर लें और हल्के से हिलाएं।