काशीपुर :ROB निर्माण में सुस्ती और टूटी सर्विस रोड पर लेट लतीफी व बहाने बाजी को लेकर विधायक चीमा ने जताई कड़ी नाराजगी,अधिकारियों और ठेकेदारों को दिए सख्त निर्देश

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,काशीपुर। रामनगर रोड पर अधर में लटका ROB निर्माण और टूटी-फूटी सर्विस रोड ने अब जनता का सब्र तोड़ दिया है। गुरुवार को विधायक त्रिलोक सिंह चीमा और उनके पिता, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने अपने कार्यालय में बुलाई गई समीक्षा बैठक  में अपनी कड़ी नाराजगी जाहिर की । बैठक में मौजूद अधिकारियों और ठेकेदारों को पिता-पुत्र ने आड़े हाथों लेते हुए दो-टूक कहा जिस जनता ने हमें वोट देकर  चुना है वही जनता हमसे विकास की उम्मीद रखती है परंतु विकास कार्यो में हो रही लेटलतीफी और बहाने बाजी से अब काशीपुर के लोग तंग आ चुके है उन्होंने सख्त लहजे मे कहा कि जनता को राहत चाहिए, बहाने नहीं।“काम की सुस्ती अब और नहीं चलेगी, जनता का सब्र जवाब दे चुका है।”


बैठक में गरजे पूर्व विधायक चीमा

बैठक में एसडीएम अभय प्रताप सिंह, रेलवे के अभियंता, एनएच के ईई आशुतोष, निर्माण कार्य में जुटे ठेकेदार और शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। विधायक और पूर्व विधायक ने साफ शब्दों में कहा कि ROB निर्माण की धीमी रफ्तार और जर्जर सर्विस रोड जनता के लिए असहनीय हो चुकी है। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि जनता रोजाना नारकीय स्थिति झेल रही है, अब देरी करने वालों को जनता के बीच जाकर जवाब देना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में चोरों का आतंक, 3 दिन में दूसरे मंदिर में चोरी

सर्विस रोड बनी मौत का सफर

चीमा ने अधिकारियों को आगाह किया कि टूटी-फूटी सर्विस रोड पर चलना अब सीधा मौत को दावत देने जैसा हो गया है। गड्ढों और धूल-मिट्टी से लोग परेशान हैं, हादसों का खतरा हर वक्त मंडरा रहा है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा— “सर्विस रोड की मरम्मत तुरंत शुरू हो, इसमें किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी।”


अंडरपास का मुद्दा भी गरमाया

बैठक में काशीपुर-बाजपुर रोड रेलवे क्रॉसिंग पर प्रस्तावित अंडरपास पर भी चर्चा हुई। विधायक और पूर्व विधायक ने दो-टूक कहा कि रोजाना घंटों जाम में फंसी जनता अब और देरी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि समयसीमा तय कर हर हाल में काम पूरा किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में कमर्शियल वाहनों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, 21 सितंबर से पूरे कुमाऊं में बंद हो सकती है टैक्सी सेवा

अधिकारियों का आश्वासन, लेकिन जनता सशंकित

अधिकारियों ने बैठक में आश्वासन दिया कि ROB और अंडरपास का काम प्राथमिकता से कराया जाएगा और सर्विस रोड की मरम्मत भी जल्द शुरू होगी। लेकिन मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि जनता अब केवल आश्वासन से संतुष्ट नहीं होगी, जमीन पर काम दिखना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  चमोली के नंदानगर में बादल फटा, 10 लोग लापता; बचाव टीमें मौके पर रवाना

जनता से सीधा जवाब मांगने की चेतावनी

बैठक के अंत में विधायक त्रिलोक सिंह चीमा और पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने साफ शब्दों में कहा— “काशीपुर की जनता अब और इंतजार नहीं करेगी। काम में सुस्ती दिखाई तो जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदारों को सीधे जनता के बीच खड़ा होकर जवाब देना होगा।”

 

Ad Ad Ad