जनता का विधायक जनता के द्वार, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने ग्राम चांदपुर में आयोजित जन मिलन कार्यक्रम में सुनी लोगों की जन समस्याएं

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,काशीपुर।विधानसभा क्षेत्र की जनता से सीधे संवाद और विकास कार्यों की गति बढ़ाने के लिए काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने ग्राम चांदपुर से “आपका विधायक आपके द्वार” जन मिलन कार्यक्रम का शंखनाद किया।

जनता के बीच पहुंचे विधायक

कार्यक्रम के तहत विधायक खुद जनता के बीच पहुंचे और उनकी समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने बिजली, सड़क, पानी और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी तमाम शिकायतें रखीं। विधायक ने मौके पर ही अधिकारियों से बात कर कार्रवाई शुरू करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने साफ कहा कि “जनता की समस्या का समाधान अब फाइलों में नहीं अटकेगा, बल्कि मौके पर ही होगा।”

भारी भीड़ और उत्साह

ग्राम चांदपुर में कार्यक्रम की पहली कड़ी के दौरान भारी भीड़ जुटी। ग्रामीणों ने विधायक की इस पहल का जोरदार स्वागत किया। माहौल ऐसा रहा मानो पूरा गांव अपनी आवाज सीधे सत्ता के दरबार तक पहुंचा रहा हो।

यह भी पढ़ें 👉  शराबियों से परेशान महिलाओं का सड़क पर प्रदर्शन, शराब की दुकान के बाहर दिया पहरा, ग्राहकों को भी भगाया

वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी

इस मौके पर पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, क्षेत्र पंचायत सदस्य रवि कुमार, ग्राम प्रधान तारावती, पूर्व मंडल अध्यक्ष बबलू चौधरी, पूर्व प्रधान कमलेश कुमार, मंडल अध्यक्ष बृजेश पाल, मंडल कोषाध्यक्ष सतपाल सिंह सहित तमाम जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। उनकी मौजूदगी ने कार्यक्रम की गरिमा और भी बढ़ा दी।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं: नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले गया युवक, घर लौटकर पिया जहरीला पदार्थ

जनता की पहल, जनता का कार्यक्रम

ग्रामीणों ने विधायक की इस अनोखी पहल को सराहते हुए कहा कि यह वास्तव में जनता का कार्यक्रम है, जहां बिना किसी औपचारिकता के अपनी समस्या सीधे रखा जा सकता है। विधायक ने भी भरोसा दिलाया कि यह सिलसिला यहीं नहीं थमेगा, बल्कि पूरे विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव और वार्ड-वार्ड में जन मिलन शिविर लगाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा की दर्दनाक तस्वीर: मलबे में बच्चों को पकड़े मिली मां, बचाने की आखिरी जद्दोजहद

 

Ad Ad Ad