रात में कूलर की ठंडी हवा में सो गईं मां-बेटी, सुबह में मिली दोनों की लाश, आखिर क्या हुआ था ऐसा?

खबर शेयर करें -

तेलंगाना में गर्मी से राहत दिलाने वाले एयर कूलर ने दो लोगों की जान ले ली. घर में लगे कूलर से करंट लगने से मां-बेटी की मौत हो गई. यह दुखद घटना तेलंगाना के कामारेड्डी जिले के जुक्कल मंडल के गुल्ला थांडा में हुई. मृतकों की पहचान गुल्ला थांडा निवासी प्रहलाद की पत्नी शंकाबाई (36) और छोटी बेटी श्रीवाणी (12) के रूप में हुई है.

जुक्कल पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, श्रीवाणी के अलावा प्रहलाद की एक बेटी- बेटा और हैं. उनकी सबसे बड़ी बेटी हैदराबाद में पढ़ रही है. प्रहलाद शुक्रवार (8 मई) की रात काम के लिए हैदराबाद गए थे. उनकी पत्नी शंकाबाई (36), छोटी बेटी श्रीवाणी (12) और बेटा (16) घर पर सो रहे थे. गर्मी बहुत थी, इसलिए शंकाबाई उठी और बच्चों के लिए कूलर चालू कर दिया. फिर वो सो गई.

यह भी पढ़ें 👉  भारत-पाकिस्तान के बीच कैसे हुआ सीजफायर? ट्रंप का क्या रोल? 20 मिनट की वो पूरी कहानी जानिए

कूलर में छुआ बेटी और लगा करंट

कुछ देर बाद छोटी बेटी श्रीवाणी का पैर कूलर में छू गया. इससे श्रीवाणी को अचानक झटका लगा. पास में लेटी मां को डर के मारे श्रीवाणी ने कसकर पकड़ लिया, जिससे की नींद में ही दोनों की करंट लगने से मौत हो गई. बिजली का झटका इतना तीव्र था कि श्रीवाणी के पैर की उंगलियां जल गईं. वहीं बेटा, जो थोड़ी दूरी पर बेटा सोया था. सुबह उठा तो उसने अपनी मां और बहन को मृत पाया.

यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर थाना क्षेत्र में बॉक्सिंग ट्रेनर पर गंभीर आरोप, नाबालिग बहनों के साथ की अश्लील हरकत

पुलिस ने किया मामला दर्ज

बेटे ने इसके बाद तुरंत पड़ोसियों को सूचित किया. पड़ोसियों ने घर में पहुंचकर देखा तो दोनों की मौत हो चुकी थी. वहीं पड़ोसियों द्वारा दी गई जानकारी के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचू. फिर मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मदनूर सरकारी अस्पताल ले जाया गया.

यह भी पढ़ें 👉  200 विद्यार्थियों का फर्जी एडमिशन, फर्जीवाड़े के मामले में विद्यालय के हेड मास्टर निलंबित

पड़ोसियों ने बताया कि कूलर लोहे का था. यही नहीं कूलर गुणवत्ता मानकों का पालन किए बिना स्थानीय स्तर पर निर्मित किया गया था. मांं-बेटी को करंट लगा और उनकी मौत हो गई. उन्होंंने मां-बेटी की मौत पर दुख व्यक्त किया.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad