जाम का कारण बन रहे ठेले वालो पर नगर निगम ने कसा शिकंजा, छह लोगो के काटे चालान

खबर शेयर करें -

काशीपुर। राजू अनेजा।नगर निगम काशीपुर ने  कुंडेश्वरी रोड क्षेत्र में अव्यवस्थित रूप से ठेले लगाने और गंदगी फैलाने वालों पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की। लंबे समय से इस क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की समस्या बनी हुई थी, जिसका मुख्य कारण सड़क किनारे लगे ठेले और दुकानें थीं। निगम ने मौके पर पहुंचकर छह लोगो के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की और उन्हें चेतावनी जारी की।

 

स्थानीय लोगों की मानें तो ज्ञानार्थी स्कूल के समीप क्रॉसिंग वाला यह इलाका काफी व्यस्त है, जहां सड़क के दोनों ओर ठेले लगाने से घंटों ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। वाहन चालकों और राहगीरों दोनों के लिए यह जगह असुरक्षित हो गई थी। गंदगी और प्लास्टिक कचरे की वजह से नालियों का बहाव भी अवरुद्ध हो रहा था। जिसको गंभीरता से लिखते हुए आज सहायक नगर आयुक्त  कमल सिंह मेहता और सेनेटरी इंस्पेक्टर  मनोज बिष्ट के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने इन दुकानदारों पर सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग और सार्वजनिक स्थान पर गंदगी फैलाने के तहत चालान काटा। निगम ने स्पष्ट किया कि यह केवल शुरुआत है, और यदि नियमों का उल्लंघन दोबारा होता है तो ठेलो को जब्त करने और अतिक्रमण हटाने जैसी सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  रास्ते के विवाद में सगे भाई की हत्या, बाप-बेटा गिरफ्तार

 

 

ने की। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री एहतेशाम, सुपरवाइज़र श्री राजेश एवं श्री अंकित तथा पीएमयू टीम से श्री जुबैद भी मौके पर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: होटल में मिले अंतरधार्मिक प्रेमी जोड़े को लेकर हंगामा, पुलिस ने की कार्रवाई

 

 

नगर आयुक्त रविन्द्र सिंह बिष्ट  ने कहा,

“हम स्वच्छता और नागरिकों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे। जिन स्थानों से लगातार शिकायतें मिल रही हैं, वहां चरणबद्ध कार्रवाई जारी रहेगी।”

नगर निगम ने सभी व्यापारियों से अपील की है कि वे निर्धारित स्थानों पर ही अपना व्यवसाय करें, गंदगी न फैलाएं और यातायात व्यवस्था में सहयोग करें। आम जनता ने निगम की इस कार्रवाई का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि इससे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होगा।

यह भी पढ़ें 👉  ई-रिक्शा चालक की हत्या का खुलासा, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की हत्या