निकाय चुनाव में रुष्ट हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की घर वापसी, मुशर्रफ बोले— पार्टी के दरवाजे सभी के लिए ससम्मान खुले हैं

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,काशीपुर। निकाय चुनाव के दौरान किन्हीं कारणों से पार्टी से दूरी बना चुके कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सोमवार को घर वापसी कराई गई। इस मौके पर संकेत साफ दिए गए कि कांग्रेस के दरवाजे सभी पुराने साथियों के लिए ससम्मान खुले हुए हैं।

सोमवार सायं द्रोणासागर रोड स्थित कांग्रेस नवचेतना भवन में आयोजित कार्यक्रम में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन के नेतृत्व में जफर मुन्ना, तौकीर अंसारी, इदरीस अंसारी और वसीम अकरम की पार्टी में सम्मानपूर्वक वापसी कराई गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं का फूलमालाओं से स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  तेज रफ्तार स्कूटी ने पिकअप सवार को मारी टक्कर: 3 घायल, 2 की हालत गंभीर

मुशर्रफ हुसैन ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की नाराजगी के कारणों की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई थी। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर चारों कार्यकर्ताओं को पुनः पार्टी में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी जो साथी किसी कारणवश दूर हो गए हैं, उन्हें ससम्मान कांग्रेस परिवार में जोड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  करवा चौथ पर पत्नी को साड़ी गिफ्ट करने के लिए गैंगस्टर ने बुजुर्ग व्यापारी को लूटा, पुलिस ने किया खुलासा

उन्होंने स्पष्ट कहा कि “कांग्रेस सबकी पार्टी है, यहां विचार और संवाद के लिए हमेशा जगह रही है। जो साथी संगठन की मजबूती में अपना योगदान देना चाहते हैं, उनका स्वागत है।”

इस मौके पर एआईसीसी सदस्य एवं प्रदेश महासचिव अनुपम शर्मा, एडवोकेट हरीश कुमार सिंह, पीसीसी सदस्य अलका पाल, डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, प्रदेश सचिव जितेंद्र सरस्वती, मंसूर मंसूरी, रंजना गुप्ता, अजीता शर्मा, पूजा सिंह, पार्षद अब्दुल कादिर, पार्षद राशिद फारुकी, पार्षद नौशाद सोनू, तरुण लोहनी, पार्षद मोहम्मद आरिफ, पार्षद सरफराज सैफी, अनीस अंसारी, सारीम सैफी, गौरव चौधरी, रियासत प्रधान, छात्र संघ उपाध्यक्ष अक्षय रस्तोगी, सचिव सतराम निक्का, उपाध्यक्ष अनिशा कुमारी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।