“मेरी माटी मेरा देश ” के अंतर्गत अमृत वाटिका में विभिन्न औषधीय पौधों का रोपण कर देश के शहीदों को किया नमन

Tribute to the martyrs of the country by planting various medicinal plants in Amrit Vatika in the program organized by Municipal Corporation under "Meri Mati Mera Desh".

खबर शेयर करें -
राजू अनेजा, काशीपुर।मातृभूमि के लिए प्राणों को न्योछावर करने वाले वीरों जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वाहन पर ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत नगर निगम परिसर में स्थित कारगिल पार्क में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर निगम द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों एवं जनप्रतिनिधियों ने शहीदों को नमन करते हुए उनकी याद में विभिन्न प्रजाति के औषधीय पौधों का रोपण किया।
यहां नगर निगम परिसर में स्थित कारगिल पार्क में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत नगर निगम काशीपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम मेयर उषा चौधरी ने शहीदों की याद में लगी स्मृति पर पुष्प अर्पित कर  नमन किया। इस दौरान उन्होंने  कहा कि देश को आजादी दिलाने में अहम योगदान शहीदों का है  जिसके अंतर्गत देश-भर में अमृत कलश यात्रा निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी निकायों की मिट्टी यहां पहुंच गई है जिसे देश की राजधानी दिल्ली भेजा जाएगा। इस मिट्टी का उपयोग दिल्ली के कर्तव्य पथ पर बनी अमृत वाटिका को विकसित करने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा दिल्ली में एक शीलाफलकम स्थापित की जाएगी
इस दौरान मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय ने देश को आजादी दिलाने में अपनी जान न्योछावर करने वाले अमर वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि हम सभी के लिए अपनी विराट संस्कृति विरासत के अवलोकन तथा मातृ भूमि के वीर सपूतों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, के योगदान से प्रेरणा लेने का स्वर्णिम अवसर है।मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में सभी लोगों को बढचढ कर अपना योगदान देकर हम देश के शहीदों को सच्ची श्रदांजलि दे सकते हैं।  उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य भारत में एक नए युग की शुरुआत करना है और स्वतंत्रता की लड़ाई में शहीद हुए गुमनाम नायको एवं शहीदों को श्रद्धांजलि देना है। ‘मेरी माटी मेरा देश’ एक राष्ट्रव्यापी अभियान होने के साथ-साथ प्रधानमंत्री के पंचप्रण के प्रति जनता को जागरुक कर अमृत काल के लिए तैयार करना है।  इस दौरान कार्य क्रम में सम्मिलित हुए क्षेत्र कई गणमान्य लोगों एवं जनप्रतिनिधियों ने अमृत वाटिका में विभिन्न प्रजातियों के औषधीय पौधों का रोपण भी किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मेयर उषा चौधरी मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय, सहायक नगर आयुक्त यशपाल राठी ,विनोद कुमार शाह ,विकास शर्मा पार्षद जकुमार सेठी ,मनोज बाली, राजकुमार यादव ,मोहन बिष्ट ,बृजेश सैनी ,वैशाली गुप्ता, उषा शर्मा, कविता यादव ,रेखा सक्सेना, अभिषेक अग्रवाल, विपिन अरोड़ा ,वीर बहादुर सिंह, संजय मेहरोत्रा, जगदीश सैनी ,सुरेश बेदी ,अब्दुल सलीम, संजय यादव एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रही।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर थाना क्षेत्र में बॉक्सिंग ट्रेनर पर गंभीर आरोप, नाबालिग बहनों के साथ की अश्लील हरकत