रहस्यमयी कुंड : ताली बजाते ही कुंड का जल ऊपर की तरफ उफान मारने लगता है

खबर शेयर करें -
झारखंड : यह कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि जो होता है वह दिखता नहीं और जो दिखता है वह होता नहीं। ठीक इसी तरह हम भी कई अद्भुत कलाकृतियों और रहस्यों से घिरे हुए हैं। गौरतलब है कि कभी हम इन रहस्यों पर गौर नहीं करते और न ही कभी इनको समझने का प्रयास करते है। लेकिन ऐसा भी नहीं है कि वैज्ञानिक इन गुथ्थियों को सुलझाने का प्रयास नहीं करते बल्कि वह खुद अक्सर इन गुथ्थियों में उलझ जाते हैं

यह भी पढ़े 👉 02 जून को भावनात्मक मामलों मे इन राशियो को रहना होगा सावधान

एक ऐसा ही रहस्य छुपा है झारखंड के बोकारो जिले में स्थित एक रहस्यमई जलकुंड में । इस अद्भुत जलकुंड का नाम है दलाई कुंड। ऐसा कहा जाता है कि यदि कोई इस कुंड के पास बैठकर ताली बजाता है तो इस कुंड का जल ऊपर की तरफ उफान मारने लगता है बिल्कुल उबलते हुए पानी की भांति। लोगों की ऐसी मान्यता है कि इस कुंड के पानी से नहाने से चर्म रोग दूर होता है। यही वजह है कि इस कुंड के जल का चमत्कार देखने के लिए दूर-दूर से लोग दलाई कुंड में नहाने आते हैं।
वैज्ञानिकों ने इस तर्क पर अपनी बात रखते हुए कहा है कि यदि ऐसा है तो इसका तात्पर्य है कि इस जल कुंड में गंधक और हीलियम की मात्रा है। वही इस कुंड से जुड़ी दिलचस्प बात यह है कि इस कुंड का पानी गर्मियों के दिनों में ठंडा और ठंड के दिनों में गर्म रहता है। ऐसे ही कई रहस्य दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में दबे हुए हैं। हालांकि वैज्ञानिक इस कुंड़ के अध्ययन में लगे हुए हैं लेकिन देखने वाली बात यह है कि क्या इस रहस्य से पर्दा हट पाएगा या फिर दुनिया के और रहस्य की तरह यह महज एक रहस्य ही रह जाएगा