नैनीताल : ADM विवेक रॉय ने किए चुनावी बूथों में बड़े बदलाव, 56 का पुनर्गठन और 50 नए मतदेय स्थल प्रस्तावित

Nainital: ADM Vivek Roy made major changes in election booths, reorganized 56 and proposed 50 new polling stations

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,नैनीताल। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को देखते हुए नैनीताल जिले में मतदेय स्थलों के पुनर्गठन और नए स्थलों के प्रस्ताव पर शनिवार को महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक राय ने की। उन्होंने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारु व पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से जिले में व्यापक स्तर पर समीक्षा की गई है।

इतने बूथों में बदलाव और नए स्थल प्रस्तावित

ADM विवेक राय ने जानकारी दी कि जिले में कुल 56 मतदेय स्थलों में परिवर्तन/पुनर्गठन किया गया है। वहीं 50 नए स्थल प्रस्तावित किए गए हैं। ये वे स्थान हैं जहां मतदाता संख्या 1150 से अधिक है। इसके अलावा 6 मतदेय स्थल ऐसे प्रस्तावित किए गए हैं जिनकी दूरी मतदाताओं के लिए 2 किलोमीटर से अधिक पड़ रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर में डेंगू की दस्तक,2 संदिग्ध मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कम्प

राजनीतिक दलों को मिले निर्देश

अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में बूथ लेवल एजेंट (BLA) की नियुक्ति समय से सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता और मतदाताओं की सुविधा प्रशासन की प्राथमिकता है।

यह भी पढ़ें 👉  64 की उम्र में भी लौह हौसला : बलवीर सिंह ने साइकिल से पूरी की 6 हजार किमी की धार्मिक यात्रा

सुझाव और आपत्तियाँ मांगी गईं

बैठक में यह भी तय हुआ कि राजनीतिक दल समय रहते अपने सुझाव और आपत्तियाँ प्रशासन को सौंपें, ताकि उनका निस्तारण किया जा सके और मतदेय स्थलों की अंतिम सूची आयोग को भेजी जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: काम में लापरवाही पर SSP ने 6 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर

ADM विवेक राय ने कहा कि प्रशासन की पूरी कोशिश है कि किसी भी मतदाता को मतदान में असुविधा न हो और सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आसान अवसर मिल सके।

 

Ad Ad Ad